भूमाफिया को अंचल कार्यालय के संरक्षण से पीड़ितों को नहीं मिल रहा न्याय- माले

भूमाफिया को अंचल कार्यालय के संरक्षण से पीड़ितों को नहीं मिल रहा न्याय- माले
पीड़ित पक्ष द्वारा कोठिया में सड़क जाम को माले ने दिया नैतिक समर्थन- सुरेन्द्र
भूसमस्या का निबटारा ताजपुर में युद्ध स्तर पर करे प्रशासन- माले
जे टी न्यूज़


ताजपुर, समस्तीपुर : अंचल कार्यालय भूसमस्या का निबटारा कराने में पूरी तरह विफल है. एक ओर दलित- गरीबों के निजी जमीन को भूमाफिया हथियाने में लगे हैं वहीं दूसरी ओर विनोबा भावे, सिलिंग से फाजिल, मालिकाना, सड़क, तालिब, पोखरे, मठ आदि की जमीन को फर्जी कागजात बनाकर भूमाफिया हथियाने में लगे हैं. इससे कानून- व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो रही है साथ ही झगड़ा, मारपीट से लेकर हत्या- अपराध में बढ़ोतरी हो रही है. इससे प्रखण्डवासी परेशान है.

 

जिला प्रशासन युदस्तर पर भू समस्याओं का समाधान करने की व्यवस्था करे अन्यथा भाकपा माले जनांदोलन शुरू करेगी। उक्त बातें भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. तमाम कागजात एवं पक्ष में फैसला के बाबजूद भूमाफिया से अपने जमीन को वापस दिलाने की मांग पर मुंदीपुर निवासी राजेश्वर चौधरी, इनके फरीक़ एवं समर्थकों द्वारा कोठिया में ताजपुर- हाजीपुर मुख्य मार्ग जाम आंदोलन को नैतिक समर्थन देने की बात बताते हुए माले नेता ने कहा कि जनता की हर संघर्ष को भाकपा माले सक्रिय समर्थन देगी

Related Articles

Back to top button