जेल सहायक अधीक्षक के कारण महिला ने एसपी कार्यालय के बाहर हाथ की नस काटी
जेल सहायक अधीक्षक के कारण महिला ने एसपी कार्यालय के बाहर हाथ की नस काटी

जे टी न्यूज, समस्तीपुर:दलसिंहसराय कोनैला जेल के सहायक अधीक्षक व उनके माता-पिता पर गंभीर आरोप लगाने वाली महिला और उनकी कथित पत्नी ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय के बाहर हाथ की नस काट ली। जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा सदर अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि महिला के आवेदन पर दो दिन पूर्व ही दलसिंहसराय थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है। इसमें उन्होंने दलसिंहसराय के सहायक जेल अधीक्षक आदित्य कुमार के विरुद्ध एक महिला ने यौन शोषण व मारपीट का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार, उसने आदित्य कुमार से जुलाई 2022 में शादी की थी और दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रह रहे थे। लेकिन अब उन्होंने अपने माता-पिता के दबाव में उनके साथ मारपीट कर बाहर निकालने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार, महिला नवादा जिला की रहने वाली बताई गई है और पहली शादी के बाद उसे दो बच्चे भी हैं। पहले पति से तलाक के लिए उसने कोर्ट में आवेदन भी दे रखा है। वहीं, महिला दलसिंहसराय के सहायक जेल अधीक्षक आदित्य कुमार व उनके माता-पिता के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने की बात कह रही थी। उसका कहना था कि उसे बीते कई दिनों से वन स्टॉप सेंटर पर रखा जा रहा है। एसपी से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, इसलिए उसने यह कदम उठाया है। वहीं, इस संबंध में एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। आरोपी अभी फरार चल रहा है। इस मामले में जो भी विधि सम्मत कार्रवाई होगी वह की जाएगी।

