जिलाधिकारी उदिता सिंह कि विद्यार्थियों के संबोधन में दो बातें

जिलाधिकारी उदिता सिंह कि विद्यार्थियों के संबोधन में दो बातें

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास):

शनिवार के दिन खडारी कॉलेज में विज्ञान मेला का भव्य आयोजन किया गया जिलाधिकारी उदिता सिंह के साथ सभी अधिकारी मौजूद थे। कॉलेज के प्रिंसिपल एवं विद्यार्थियों से पूरा सभागार भरा हुआ था। इसी दौरान जिलाधिकारी उदिता सिंह ने विद्यार्थियों के हित में दो बातें बोली बताई कि विज्ञान मानवता और विश्वास को मजबूत करता है। यह अंधविश्वास नहीं,उपाय और समाधान सिखाता है।

सवाल पूछना ही विज्ञान की शुरुआत है। छात्र हमेशा जिज्ञासु रहते है। इंजीनियर समाज की उन्नति की रीढ़ हैं। आपको राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभानी है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सही-गलत नहीं जानती फैसला मनुष्य करता है । इसलिए तकनीक के साथ भावनात्मक बुद्धिमत्ता और नैतिकता आवश्यक है।विज्ञान तभी सार्थक है जब वह आम लोगों की जिंदगी आसान बनाए और समाज के कल्याण में उपयोग हो। युवा नवाचार को अपनी जिम्मेदारी समझें,तभी देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि वह आइडिया को प्रोडक्ट में बदलें, ताकि स्टार्टअप और रोजगार के नए अवसर पैदा हों।

 

Related Articles

Back to top button