विकसित भारत का सपना संविधान को ईमानदारी से लागू करने से पूरा होगा:शर्मा

विकसित भारत का सपना संविधान को ईमानदारी से लागू करने से पूरा होगा:शर्मा

जे टी न्यूज, बहराइच(सुबीर सेन वरिष्ठ पत्रकार): (एजेंसी)

लोक समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एडवोकेट गौरी शंकर शर्मा ने कहा है,कि 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना सिर्फ बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर के संविधान को ईमानदारी से लागू करके से ही पूरा किया जा सकता है।

श्री शर्मा डॉ.अम्बेडकर के परिनिर्माण दिवस के अवसर पर कल यहां आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अपने अथक प्रयासों से श्रमिक कानूनो के माध्यम से कर्मचारियों को 240 दिन कार्य करने पर रेगुलर होने का अधिकार दिए, वही मोदी सरकार लेबर कोड 2020 लागू करके कर्मचारियों के रेगुलर होने के अधिकार को समाप्त करके देश को सामंतवादी युग की ओर धकेल दिया है।

 

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान के अनुच्छेद 81 से लोक सभा तथा अनुच्छेद 170 के तहत राज्यों के विधान सभा में देश के नागरिकों को एक समान वोट देने का जो अधिकार दिए थे उसको ईवीएम और वोट चोरी के माध्यम केंद्र सरकार विफल कर रही है।

 

इस मौके पर पत्तेवारा विधान सभा के पूर्व विधायक इजहार अहमद शाह@बाबू शाह संत दूधनाथ विश्वकर्मा, आर डी दोहरे, राम धनी एवं महेंद्र मंडल सहित अनेक लोंगो ने कार्यकम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का समापन अखिल भारतीय बौद्ध महाभा बहराइच यूनिट के रमेश गौतम जी ने किया एल.एस.

Related Articles

Back to top button