भाकपा (माले)का 52 वीं स्थापना दिवस तथा 151वीं जन्म दिन के रूप में मनाया गया, मजदूरों को संगठित कर आंदोलन तेज करने का आव्हान किए-भूषण सिंह

जयनगर/मधुबनीः भाकपा माले द्वारा जयनगर बस्ती पंचायत 52 वीं पार्टी के स्थापना दिवस तथा सर्वहारा क्रांति के नायक कॉमरेड लेलिन के 151 वीं जन्म दिवस के रूप में मनाया गया। स्थल पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कॉमरेड लेलिन के तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए पार्टी के क्रांतिकारी विरासत पर प्रकाश डालते हुए पार्टी के शहीद व गुजर चुके नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित किया। आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कोविद-19 पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज मोदी के शासनकाल में साम्राज्यवादी पूंजीवादी और सामंतवादी एवं फासीवादी हमला लोकतंत्र पर जारी हो चुका है। जिसके कारण महंगाई बेरोजगारी कर्मचारियों की छटनी और विभिन्न प्रकार के जनविरोधी काला कानून थोपा जा रहा है। इसका मात्र एक ही विकल्प है। कॉमरेड लेलिन ने दुनिया के मजदूरों एक हो का नारा दिए था। आज भाकपा माले के नेतृत्व में मजदूरों की एकजुट हो कर संघर्ष तेज करने की जरूरत है। सभा को मुस्तफा, विजय राय, रघुनी पासवान, चंदन राय, उपेंद्र दास, रानी देवी, कुसमा देवी सहित कई लोगों ने संबोधित किया।

संपादिकृतः ठाकुर वरूण कुमार  

Related Articles

Back to top button