पैसे लौटाइए नहीं तो मैं भूख हड़ताल पर बैठूंगा – के.सी. त्याग

पैसे लौटाइए नहीं तो मैं भूख हड़ताल पर बैठूंगा – के.सी. त्याग

 

जे टी न्यूज, दिल्ली(मदन मोहन ): एन डी ए के महत्वपूर्ण घटक दल और नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के वरिष्ठ नेता-पूर्व सांसद के.सी. त्यागी ने मौजूदा इंडिगो संकट के बीच हवाई यात्रा के लिए मनमाना किराया वसूल रहीं कंपनियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. संदीप चौधरी के साथ ‘सीधा सवाल’ में उन्होंने कहा- “मेरी बेटी की कल मुंबई में परीक्षा…मैं एयर इंडिया वालों से पूछना चाहता हूं कि आपने 41,000 रुपए क्यों लिए आज? मेरे पैसे लौटाइए नहीं तो मैं भूख हड़ताल पर बैठूंगा, हम कोई चोर-लुटेरे नहीं” साथ ही उन्होंने कहा- “DGCA को सस्पेंड किया जाए और इंडिगो का लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा”

Related Articles

Back to top button