द्वितीय बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम में महथा के दो छात्र चयनित

द्वितीय बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम में महथा के दो छात्र चयनित


जे टी न्यूज, मधुबनी : लदनियां प्रखंड के महथा गांव स्थित उत्कृष्ट मध्यविद्यालय के दो प्रतिभागी छात्रों का चयन मधुबनी स्थित रीजनल सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को आयोजित द्वितीय जिला स्तरीय बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम में किया गया। छात्र देव राज कुमार व ऋषि कुमार का चयन अपने प्रोजेक्ट आधुनिक एग्रीकल्यर मैथडके लिए किया गया है। ये छात्र अब इसी महीने की तारीख 20 व 21 दिसंबर को मधुबनी में ही आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम में भाग लेंगे। क्रमश: वर्ग सप्तम व अष्टम में अध्ययनरत इन चयनित छात्रों को डीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर छात्र के गाइड एचएम प्रेमनाथ गोसाई, शिक्षक जीबछ कामत व भोगेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे। बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर व बीईओ अमितेश कुमार ने छात्र की इस सफलता पर छात्र व विद्यालय परिवार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Related Articles

Back to top button