*राज्य सरकार प्रदेश की स्वास्थ्‍य सेवा बेहतर बनायें: लालू*

*राज्य सरकार प्रदेश की स्वास्थ्‍य सेवा बेहतर बनायें: लालू*

गौतम सुमन गर्जना

भागलपुर ::-श्रद्‍धा भारतीय के अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ लालू शर्मा ने मुख्यमंत्री से राज्य में आवश्यक उपकरणों से लेकर चिकित्सक, नर्सो और पारा मेडिकल स्टाफ तक की घोर कमी को दूर करने के लिये त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।

अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि बिहार में लॉकडाउन में चूक से यदि कोरोना तीसरे चरण यानी सामुदायिक संक्रमण में पहुंचा तो उसे संभालना मुश्किल होगा।

प्रदेश में आवश्यक उपकरणों से लेकर चिकित्सक, नर्सो और पारा मेडिकल स्टाफ तक की घोर कमी है,जिसे दूर करने के लिये सरकार को त्वरित कार्रवाई करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार पटना में ही कुल मिलाकर 150 वेंटिलेटर और आइसोलेशन के लिए 1135 बेड हैं। जो कि मांग के दस प्रतिशत से भी कम है।

उन्‍होंने कहा कि जब राजधानी पटना में स्‍वास्‍थ्‍य सेवा की यह हालात है तो भागलपुर या अन्‍य जिलों की स्‍थिति-परिस्‍थिति कितनी दयनीय और चिंताजनक होंगी,इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है।

उन्‍होंने कहा कि पूर्वी बिहार का सबसे बड़ा और इकलौता अस्पताल जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज हाॅस्‍पीटल में वैश्विक महामारी कोरोना की जाँच की व्‍यवस्‍था नहीं है,यह बेहद चिंता का विषय है। उन्‍होंने सरकार से आग्रह किया कि यह व्यवस्था शीघ्र ही यहाँ पर किये जाएं।

Related Articles

Back to top button