पटना पुस्तक मेला में वुमेंस एंड चिल्ड्रेन हेल्थ केयर विषय पर स्वास्थ्य संवाद का आयोजन
पटना पुस्तक मेला में वुमेंस एंड चिल्ड्रेन हेल्थ केयर विषय पर स्वास्थ्य संवाद का आयोजन

जे टी न्यूज़, पटना : पटना पुस्तक मेला में आज वुमेंस एंड चिल्ड्रेन हेल्थ केयर विषय पर स्वास्थ्य संवाद का आयोजन किया गया . परिचर्चा में उषा कुमारी(प्रिंसिपल एन एम सी एच),डॉक्टर गीता सिन्हा ,डॉक्टर रेखा झा(डिप्टी सुपरीडेंट जे एल एन एम सी एच),प्रो नीलम वर्मा ,डॉ सुधीर ,डॉ काजल सिन्हा ,डॉ नीतू क्लवानी ,डॉ सुजीत कुमार ने भाग लिया .
सुप्रसिद्ध स्कीम डॉक्टर विकास शंकर ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा की बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा तो राष्ट्र का स्वास्थ्य ठीक रहेगा.डॉ नीलम वर्मा ने कहा की बच्चे को अगर बार बार खाँसी सर्दी हो रही हो तो हमें घर के वातावरण को ध्यान देना होगा .अगर इसके साथ बुखार आता है तो हमें एलर्जी की जाँच करनी चाहिए .
प्रोफ़ेसर डॉ सुजीत कुमार ने बताया की टीकाकरण बच्चों के लिए बहुत आवश्यक है. इससे कई गंभीर विमारियों से लड़ा जा सकता है.हमें नियमित तौर पर टीकाकरण करानी चाहिए.
डॉ उषा ने कहा की अगर महिलाओं को आठ दिन तक पीरियड आता है तो वह नार्मल है.अगर पोरियड में ब्लड ज्यादा आता है ,क्लॉट आता है तो यह इरेगुलर पीरियड है.
डॉ गीता सिन्हा ने कहा की महिलाओं के पेट के नीचे में दर्द आंत की गड़बड़ी से होता है. महिलाओं को यह भ्रम होता है की पेट का दर्द बच्चादानी के कारण होता है.
डॉ रेखा झा में बताया की नव विवाहित जोड़ा को प्रेगनेंसी प्लेन करने के पहले दोनों की जाँच होनी चाहिए.अगर किसी को कोई दिक्कत है तो जाँच के तुरंत बाद उपचार करनी चाहिए
डॉक्टर काजल सिंहा ने बताया महिलाओं में एनीमिया एक कॉमन बीमारी है.महिलाए को जंक फ़ूड से बचना होगा.
डॉ नीतू कवलानी ने बताया की माँ को हमेशा लगता है की बच्चा कम खाता है.लेकिन मैं बच्चों का हेल्थ चार्ट देखती हूँ. बच्चों को फ़ोर्स फीडिंग नहीं करनी चाहिए.बच्चों को खाने से खेलने देना चाहिए.

