तेल टैंकर और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल
तेल टैंकर और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल
जे टी न्यूज, रोसड़ा/समस्तीपुर:

सिंघिया मुख्य सड़क पर भिरहा गांव के समीप स्थित शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल के पास मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार तेल टैंकर और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में फंस गया। स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक चालक को बाहर निकाला। गंभीर अवस्था में उसे नजदीकी निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।घायल ट्रक चालक मकसूदन यादव ने बताया कि दुर्घटना टैंकर चालक की लापरवाही के कारण हुई है। उनके अनुसार, टैंकर चालक ने अचानक गलत दिशा में वाहन मोड़ दिया, जिसके कारण यह टक्कर टालना संभव नहीं था।ग्रामीणों का कहना है कि हादसा स्कूल के पास होने के कारण बड़ी दुर्घटना की आशंका थी। सौभाग्य से उस समय सड़क के किनारे कोई घर या दुकान नहीं थी, वरना नुकसान और भी अधिक हो सकता था। स्थानीय लोगों ने सड़क पर भारी वाहनों के अनियंत्रित परिचालन पर नाराज़गी जताते हुए प्रशासन से इस मार्ग पर नियमित निगरानी की मांग की है।
हादसे के बाद पुलिस को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच जारी है!



