ज़मीनी विवाद मे चली गोलीबारी मामले मे पुलिस ने दो बदमाश को दबोचा
ज़मीनी विवाद मे चली गोलीबारी मामले मे पुलिस ने दो बदमाश को दबोचा
जे टी न्यूज, समस्तीपुर :

07 दिसंबर को समय 03:30 बजे मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ग्राम-सिलौत में
जमीनी विवाद को लेकर 03 व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर देने के आरोप में हरिओम कुमार पिता-स्व० सुरेन्द्र झा सा०-सिलौत, थाना-मुफ्फसिल, जिला-समस्तीपुर के फर्दबयान के आधार पर मुफ्फसिल थाना कांड स0-485/25, दिनांक-08.12.2025, धारा-126 (2) / 109 (1)/118(2)/352/351(2)/61 (2) भा०न्या०स० एवं 27 शस्त्र अधिनियम के अर्न्तगत दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक, सदर-1 संजय कुमार पांडे समस्तीपुर के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया गया था। घटनास्थल के निरीक्षण के क्रम में घटनास्थल से 7.6 एमएम का 04 खोखा बरामद किया गया है। विशेष टीम के द्वारा छापेमारी के दौरान प्राथमिक अभियुक्त 1-सोनू सहनी पिता-संतोष सहनी 2-हरेन्द्र सहनी पिता-अशोक सहनी दोनों सा०-सिलौत, थाना-मुफ्फसिल, जिला-समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया एवं 01 को निरूद्ध किया गया है। अपराधियों को चिन्हित किया गया है। आग्नेयास्त्र की बरामदगी एवं अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापामारी की जा रही है। घटनास्थल का निरीक्षण एफएसएल की टीम एवं डीआईयू टीम के द्वारा कराया गया है। सभी बिन्दुओं पर गहराई से जॉच कर साक्ष्य संकलन की जा रही है। विशेष टीम मे छापेमारी में शामिल.अजीत प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना। पुलिस अवर निरीक्षक राजकिशोर राम, मुफ्फसिल थाना।पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार, मुफ्फसिल थाना।पुलिस अवर निरीक्षक रोहित कुमार, मुफ्फसिल थाना। पुलिस अवर निरीक्षक खुश्बु कुमारी, मुफ्फसिल थाना एवं पुलिस अवर निरीक्षक सुगंधा कुमारी, मुफ्फसिल थाना एवं सशस्त्र बल के साथ पुलिस पदाधिकारी शामिल थे!बतादें की ज़मीनी विवाद मे चली गोली मे तीन युवक गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए थे जिसमे सुनील झा के पुत्र हिमांशु शेखर. अजय कुमार एवं हरिओम कुमार को गोली लगा था जिसका ईलाज शहर के एक निज़ी अस्पताल मे चल रहा है!


