निरीक्षण करने पहुंचे प्रमुख से शिक्षकों ने की विद्यालय भवन की मांग

निरीक्षण करने पहुंचे प्रमुख से शिक्षकों ने की विद्यालय भवन की मांग

जे टी न्यूज़

विभूतिपुर: प्रखंड प्रमुख रूपांजली कुमारी ने विभूतिपुर उत्तर पंचायत के विभिन्न सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया । उन्होंने सर्व प्रथम उवि कापन का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने विद्यालय के तीन शिक्षकों के अवकाश रहने और 11 शिक्षकों द्वारा स्कुली बच्चों का क्लास लिए जाने संबंधी जानकारी ली । साथ ही स्कूली बच्चों से पठन पाठान को लेकर पूछताछ में यह पाया की प्रायः बच्चों इंग्लिश विषय काफी कमजोर मिला । इस बात पर प्रमुख ने प्रधानाध्यापक से मिलकर अंग्रेजी विषय पर फोकस करते हुए बच्चों को बेहतर अंग्रेजी विषय पढ़ाने की बातें कही । स्थानीय लोगों द्वारा विद्यालय के एक शिक्षक पर कई सवाल उठाए जाने के उपरांत उन्हें आस्वस्त कराया की जल्द ही इनकी गति विधि में सुधार आएगी । अन्यथा ऐसे शिक्षक पर कार्रवाई के लिए ठोस कदम उठाया जायेगा । इसके बाद प्रमुख ने मध्य विद्यालय खोकसाहा पहुंच कर विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक और एक शिक्षक अवकाश पर पाए गए ।स्कूली बच्चों से मिलकर कई जानकारी प्रमुख द्वारा ली गई । फिर प्रमुख ने प्राथमिक विद्यालय माधोपुर का औचक निरीक्षण किया । जहां सभी छह शिक्षक उपस्थित मिले और अपनी कक्षा में स्कूली बच्चों को पढ़ाते दिखे । वहीं विद्यालय भवन के आभाव के कारण एक ही कक्ष में दो दो कक्षा के छात्र छात्राएं पढ़ रहे थे । स्थानीय लोगों और विद्यालय के शिक्षकों द्वारा भवन की मांग की गई । प्रमुख ने सभी को आस्वस्त कराया की वरीय पदाधिकारी से पत्राचार कर और व्यक्तिगत रूप से मिलकर इस पर पहल की जाएगी ।जानकारी देते हुए प्रखंड प्रमुख रूपांजली कुमारी ने बताया की निरीक्षण के दौरान इस तीनो विद्यालयों में मेनू के अनुसार एमडीएम स्कूली बच्चों को दी गई है । मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावे अन्य लोग मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button