लायंस क्लब ऑफ पाटलिपुत्र अस्तित्व” का पदस्थापना दिवस सम्पन्न

लायंस क्लब ऑफ पाटलिपुत्र अस्तित्व” का पदस्थापना दिवस सम्पन्न
जे टी न्यूज़

पटना: लायंस क्लब ऑफ पाटलिपुत्र अस्तित्व” का यहाँ एक विशेष समारोह में “पदस्थापना दिवस” मनाया गया. समारोह का उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन मधेश्वर सिंह एवं लायन विनोद अग्रवाल, लायन गणवंत मल्लिक ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया. इसके बाद लायन रेणु अग्रवाल ने गणेश पूजन किया. कार्यक्रम में एमजे एफ लायन प्रेसिडेंट, रेणु अग्रवाल , लायन सुखमनी देवाला सचिव, एवं प्रोफेसर लॉयन प्रीति कश्यप ने कोषाध्यक्ष का पदभार संभाला।
इस अवसर पर लायन रेणु अग्रवाल ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मधेश्वर सिंह के इस साल के विजन को ध्यान में रखते हुए क्लब द्वारा एक गांव को गोद लिया गया है. उन्होंने बताया कि करौटा गाँव को गोद लेकर वहां के एक स्कूल के बच्चों के लिए काम करना है.

इसमें बच्चों का स्वास्थ्य चेकअप कराना, विद्यालय में पढ़ने वाली किशोरियों को सेनेटरी पैड का वितरण करना, पेयजल की व्यवस्था करना, पंखे लगवाना एवं वहां के टूटे हुए बाथरूम की मरम्मत करवाना शामिल है. साथ ही आंखों के अच्छे इलाज के लिए मेगा हेल्थ कैंप लगवाना है. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिलापाल लॉयन डॉक्टर मधेश्वर सिंह, उप जिलापाल प्रथम लॉयन विनोद अग्रवाल, उप जिलापाल द्वितीय लॉयन गनवंत मलिक जो कार्यक्रम के इंस्टॉलिंग ऑफिसर भी थे, लॉयन भूतपूर्व जिलापाल लॉयन डॉक्टर प्रोफेसर आरआर सहाय जो इंडक्टिंग ऑफिसर थे,

रीजनल चेयरपर्सन हिना यासमीन, जोनल चेयरपर्सन लॉयन इला मित्तल, लायन गीता शर्मा सहित अलग-अलग लायंस क्लब से अन्य गणमान्य अतिथि व क्लब के सदस्य मौजूद थे।
अध्यक्ष रेणु अग्रवाल ने बताया कि आज के कार्यक्रम में सरिता सुरेका, उर्मिला चौधरी, रुचिका गुप्ता, अलका मित्तल, डौली जैन, उषा बजाज सहित अन्य सदस्य शामिल थे।

Related Articles

Back to top button