समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई गृहभेदन का किया खुलासा तीन गिरफ्तार
समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई गृहभेदन का किया खुलासा तीन गिरफ्तार
चोरी की गई सामान भी पुलिस ने किया बरामद
जे टी न्यूज, समस्तीपुर :

मोहीउद्दीननगर एवं मोहनपुर थाना क्षेत्र मे घटित गृहभेदन की घटनाओं में शामिल अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।
पटोरी डीएसपी बीके मेधावी ने प्रेसवार्ता कर बताया की बीते 23/24.11.25 की रात्रि में मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के ग्राम नंदनी में राम सरोज ठाकुर पिता स्व० बिन्देश्वरी ठाकुर के घर अज्ञात चोरों द्वारा बंद घर में गृहभेदन की घटना कारित किया गया, जिस संदर्भ में प्राप्त आवेदन के आलोक में मोहिउद्दीननगर थाना कांड सं0-253/25 दिनांक 02.12.25 बीएनएस दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। उन्होंने बताया की पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर अरविन्द प्रताप सिंह के द्वारा उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पटोरी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तकनिकी एवं मानवीय आसूचना के आधार पर कांड का सफल उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त कुल-03 अपराधकर्मियों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने अन्य तीन सहयोगी के साथ मिलकर घटना कारित किये जाने की बात बताया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा कांड के अलावा मोहनपुर थाना कांड सं0-245/25 बीएनएस में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है तथा यह भी बताया गया कि येलोग मोटरसाईकिल से घुम-घुम कर आस-पास के क्षेत्रों में चोरी/ गृहभेदन की घटना कारित करते हैं। इस प्रकार उक्त अपराधकर्मी के गिरफ्तारी से दो कांडों का सफल उद्भेदन हुआ है। घटना में शामिल अन्य अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अपराधकर्मी आकाश कुमार का पूर्व अपराधिक इतिहास पाया गया है। शेष अपराधकर्मी के पूर्व का अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त प्रिंस कुमार पिता रतन दास.आकाश कुमार पिता शिवचन्द्र दास एवं रघुवीर कुमार पिता जयकिशुन दास सभी साकिन महमदपुर पासवान चौक थाना मोहिउद्दीननगर जिला समस्तीपुर। छापामारी दल में शामिल सचिन कुमार, थानाध्यक्ष, मो० नगर थाना।
पुलिस अवर निरीक्षक अन्नु सिंह, अपर थानाध्यक्ष, मो०नगर थाना।
पुलिस अवर निरीक्षक रामकुमार, मो० नगर थाना। पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार पाल, मोठनगर थाना। पुलिस पदाधिकारी शामिल थे!
