पुल निर्माण में किया गड़बड़ी तो ग्रामीणों ने जताया विरोध

पुल निर्माण में किया गड़बड़ी तो ग्रामीणों ने जताया विरोध

इंचार्ज बता रहे हैं कार्य को सही
जे टी न्यूज़

समस्तीपुर: पुल की पुरानी लेवल से 3 फीट ऊंची निर्माण कार्य करने से जल की नहीं हो सकती बहाव:- उमेश प्रसाद सहनी, पूर्व मुखिया रामचंद्रपुर अंधेक।

जो कार्य सही होगा वही कार्य किया जाएगा:- उदय शंकर सिंह कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग समस्तीपुर।

 

बिहार सरकार के काबिल इंजीनियर पर एक बार पुनः सवाल खड़ा हो रही है ताजा मामला समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत महिसारी पंचायत स्थित पुल निर्माण को लेकर आ रही है जहां पुल का निर्माण पहले बने पुल की लेवल से 3 फीट ऊंचा बनाया जा रहा है जिसका वहां का स्थानीय लोगों ने विरोध किया जिस कारण से कार्य रुक गया, लेकिन काबिल इंजीनियर साहब अपनी बात को गलत माननीय को तैयार नहीं कार्य को सही बता रहे थे।


वहां मौजूद रामचंद्रपुर अंधेल पंचायत के पूर्व मुखिया ने बताया कि संवेदक द्वारा पुल का निर्माण जो किया जा रहा है वह बिल्कुल गलत है पहले जो पुल बना था उसे 3 फीट ऊंचा बनाया जा रहा है ऐसे में जल की निकासी कैसे होगी फिलहाल लोग अभी भी जलजमाव से जूझ रहे हैं आने वाला दिन में अगर इस तरह का पूल बन गया तो इससे भी भयावह स्थिति उत्पन्न हो सकती है वहीं मौजूद समाजसेवी मंटू रॉय ने भी पहले बने फुल्की लेवल से 3 फीट ऊंचा पुल निर्माण की बात को सही बताते हुए कहा कि कल भी इसे कहा गया था बावजूद कार्य कर रहा है।


वही इस संदर्भ में पथ निर्माण विभाग समस्तीपुर के कार्यपालक अभियंता उदय शंकर सिंह ने ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है कल हम खुद पहुंचकर लोगों से रूबरू हो रहे हैं जो सही होगा वह कार्य किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button