ख्याति प्राप्त माता सती स्थान धार्मिक स्थल पर जाने वाली सड़क जर्जर, जगह-जगह गड्ढों में भरा पानी

ख्याति प्राप्त माता सती स्थान धार्मिक स्थल पर जाने वाली सड़क जर्जर, जगह-जगह गड्ढों में भरा पानी

पानी सालो भर जिला अंतर जिला के श्रद्धालुओं की लगी रहती है भीड़

श्रद्धालुओं को परेशानियों का करना पड़ रहा सामना

 

जेटी न्यूज।

समस्तीपुर::- जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के मुख्य राजकीय सड़क 50 मिर्जापुर हाट से रामभद्रपुर जाने वाली ग्रामीण सड़क छोटी मिर्जापुर अवकाश प्राप्त शिक्षक के घर से लेकर सती स्थान तक काफी जर्जर होने को लेकर कई गड्ढों में वर्षा होते ही पानी भर जाता है। इस सड़क से गुजरने वाले सती स्थान जाने वाले श्रद्धालु प्रतिदिन चोटिल हो रहे हैं। खासकर सावन के महीने में सती स्थान में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमरती है। चुनाव के समय भी बड़े-बड़े नेता से लेकर सांसद विधानसभा जिला पार्षद पंचायतों के उम्मीदवार माता सती के दरबार में माथा टेककर ही नामांकन करते जीतने के बाद दरबार में आकर पूजा अर्चना करते हैं।

 

प्रखंड का धार्मिक स्थल जाने वाली सड़क को चौड़ीकरण बनाने की मांग स्थानीय ग्रामीणों सहित भाजपा के नेता मुकेश कुमार सिंह, निवर्तमान सरपंच साधना देवी, उतरी भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, ग्रामीण देवदास ठग्गन मास्टर, सती स्थान कमेटी के अध्यक्ष मुकुल कुमार रत्नम, गोविंद कुमार झा, पंकज कश्यप सहित दर्जनों लोगों ने जिला पदाधिकारी सहित स्थानीय विधायक-सह-विधानसभा उपाध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क चौड़ीकरण एवं मरम्मत की मांग जताई ।

Related Articles

Back to top button