सामाजिक जागरूकता एवं सेवा अयाची नगर युवा संगठन का मुख्य उद्देश्य- विक्की मंडल

जेटी न्यूज मधुबनी।

अयाची नगर युवा संगठन द्वारा मिशन जीवन सुरक्षा अभियान का शुरुआत किया गया है । इस अभियान के अंतर्गत संगठन के सदस्य गांव गांव जाकर लोगों का थर्मल स्कैनिंग ऑक्सीजन लेवल जांचने के साथ मास्क वितरण का कार्य कर रहा है। टीम के 5 सदस्य टीम में से एक सदस्य थर्मल स्कैनर से शरीर का तापमान मापते हैं । दूसरा ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल का जांच करते हैं । वहीं तीसरा स्वस्थ रहने की आवश्यक जानकारी देते हैं। चौथा कार्यकर्ता वैक्सीन लेने के लिए जागरूकऔर पांचवा कार्यकर्ता औपचारिक विवरण संग्रहित करते हैं । मौके पर संगठन के आदित्य मंडल और नंदन झा ने कहा हम लोग गांव गांव जाकर कोरोना मुक्त टोला बनाने के लिए प्रयास प्रयासरत है । वह विजय मंडल भवन यादव वैक्सीन लगाने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं । संगठन के राज मिथिलेश और अनुज झा,इंद्र देव चौधरी लोगों को सरकार के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

संगठन के संस्थापक विक्की मंडल ने कहा है कि अयाची नगर युवा संगठन पिछले कई सालों से सामाजिक जागरूकता एवं सेवा के तहत कार्य करते आ रहा है । पिछले साल से ही संगठन सजगता के साथ समाज में कार्य कर रहा है । इस साल भी लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर, फ़ूड, ब्लड आदि चीज़ों लोगों को ततपरता से उपलब्ध कराया है । साथ ही जानकारी दिया की जीवन सुरक्षा के तहत हम लोग लोगों के स्वास्थ्य की स्थिति का जांच करते हैं। जिससे समाज कोरोना मुक्त हो सके । आज संगठन के इस अभियान का तीसरा दिन था । आगे भी यह कार्य जारी रहेगा ।

Related Articles

Back to top button