कोरोना संक्रमण चेन रोकने को लेकर भागलपुर प्रशासन की गतिविधि हुई तेज ।

महाराष्ट्र सरकार को जांच के लिए लिखा पत्र जिला प्रशासन ने शनिवार को महाराष्ट्र सरकार के गृह सचिव को लिखा पत्र एम्बुलेंस में बांका के तीन और भागलपुर का एक व्यक्ति मुम्बई से आया था।महाराष्ट्र सरकार को जांच के लिए लिखा पत्र जिला प्रशासन ने शनिवार को महाराष्ट्र सरकार के गृह सचिव को लिखा पत्र एम्बुलेंस में बांका के तीन और भागलपुर का एक व्यक्ति मुम्बई से आया था।

संजीव मिश्रा

भागलपुर: भागलपुर के सन्हौला का कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज जिस एम्बुलेंस से मुम्बई से भागलपुर आया था। उस एम्बुलेंस के दो चालक और एक खलासी की जांच कर क्वारंटाइन करने के लिए जिला प्रशासन ने शनिवार को महाराष्ट्र सरकार के गृह सचिव को पत्र भेजा है।

20 अप्रैल को सन्हौला का मरीज मुम्बई से भागलपुर आया था। बताया जा रहा है कि बांका की एक महिला की कैंसर से मुम्बई के एक अस्पताल में मौत हो गयी थी। शव को एम्बुलेंस से लाया गया था। एम्बुलेंस में बांका के तीन और भागलपुर का एक व्यक्ति मुम्बई से आया था। रिपोर्ट आने के बाद संबंधित राज्य और जिले के अधिकारियों को जानकारी भेज दी गयी। भागलपुर आने के बाद सन्हौला के मरीज के संपर्क में उसका भतीजा आया था। खोज करने पर प्रशासन को पता चला है कि भतीजा गोड्डा चला गया है। गोड्डा जिला प्रशासन को पत्र भेजकर भतीजा को क्वारंटाइन करते हुए जांच कराने को कहा गया है।

डीआरडीए निदेशक प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि एम्बुलेंस के दो चालक और खलासी की जांच और निगरानी के लिए महाराष्ट्र सरकार को पत्र भेजा गया है। एम्बुलेंस का ब्योरा भी भेजा गया है। अब देखना है महाराष्ट्र सरकार कितना जल्द इसपर अमल कर जांच शुरू करती है। क्योंकि कोरोना का चैन तोड़ना जरूरी है l

Related Articles

Back to top button