समस्तीपुर तीन बच्चे मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित मिले। ब्यूरो रमेश शंकर झा के साथ राजेश कुमार वर्मा, समस्तीपुर बिहार।

 

 

ब्यूरो रमेश शंकर झा के साथ राजेश कुमार वर्मा,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले में मौसम ने बरपाया कहर मस्तिक ज्वर से कई बच्चे की गई जान और कई बच्चे पीड़ित है। मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिलें में इन दिनों मौसमी बीमारी मस्तिष्क ज्वर के कहर से जिला वासियों पीड़ित है। जिससे कई बच्चे की मौत हो जाने की सूचना है। वहीं पर विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत भी है जिसमें कंचन कुमारी, कर्ण कुमार, निधी कुमारी, दिव्या कुमारी इत्यादि, 3 से 6 वर्ष के बच्चे मस्तिक ज्वर से पीड़ित है जो सदर अस्पताल में इलाजरत हैं। इस विषय पर जब समस्तीपुर सिविल सर्जन सियाराम मिश्र से मीडिया की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया की यह रोग ज्यादा गर्मी पड़ने के कारण से होता है।

जिसके लिए सभी सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए दवा उपलब्ध है। इस बीमारी से बचने के लिए घर में ग्लूकोन-डी एवं पारासिटामोल टेबलेट से उपचार कर सकते हैं। जिससे तुरंत रिलीफ मिलेगा। इस तरह की बीमारी का मुख्य कारण शरीर मे पानी की कमी होना बताया जाता है। ऐसे बीमारी में बचाव के लिए पैरासिटामोल और ग्लुकोन डी का घोल प्रथम उपचार के रूप मे उपयोग किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button