मानवाधिकार मानवता की नींव और सामाजिक चेतना नींव को मजबूत करने वाली शक्ति : ई. नवीन सिन्हा
मानवाधिकार मानवता की नींव और सामाजिक चेतना नींव को मजबूत करने वाली शक्ति : ई. नवीन सिन्हा
एन बाबा कि रिपोर्ट

सासाराम(रोहतास)आज स्थानीय पवित्र बंधन पैलेस के शाश्वत सभागार में भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन नई दिल्ली की जिला इकाई रोहतास के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर ” मानवाधिकार और सामाजिक चेतना”विषयक संगोष्ठी/ कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस अवसर पर शहर के तमाम बुद्धिजीवियों ने अपनी सहभागिता दर्ज की l कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष इंजीनियर नवीन सिन्हा और उपस्थित बुद्धिजीवियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर की l अपने अध्यक्षीय भाषण में इंजीनियर सिन्हा ने कहा कि मानवाधिकार मानवता की नींव हैं,
और सामाजिक चेतना उस नींव को मजबूत करने वाली शक्ति।मंच का संचालन करते हुए भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जिला प्रवक्ता डॉ राकेश बघेल ने कहा की जब तक सामाजिक असमानता,शोषण,अत्याचार के बीच की दूरियां को समझा नहीं जायेगा इसके ख़िलाफ़ लोगों के अधिकारों को जागरूक नहीं किया जाएगा तब तक मानवाधिकार की रक्षा नहीं की जा सकती है।
मानवाधिकार वे मूलभूत अधिकार हैं जो हर इंसान को जन्म से प्राप्त होते हैं l
साथियों, केवल अधिकारों का होना ही पर्याप्त नहीं।
अधिकारों का वास्तविक संरक्षण तभी सम्भव है जब समाज में सामाजिक चेतना जागृत हो। वहीं प्रख्यात शिक्षा विद विनोद सिंह उज्जैन ने कहा कि
सामाजिक चेतना का अर्थ है—अन्याय को देखकर चुप न रहना, भेदभाव का विरोध करना,और यह समझना कि हर व्यक्ति का सम्मान हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। जब समाज जागरूक होता है,तब मानवाधिकार केवल किताबों में लिखे शब्द नहीं रहते,बल्कि जीने की एक सोच बन जाते हैं।
जागरूक नागरिक ही बाल श्रम, महिला उत्पीड़न,हिंसा,शोषण और भेदभाव जैसी समस्याओं को चुनौती दे सकते हैं।
कार्यक्रम में मौके पर डॉक्टर विनोद सिंह उज्जैन,प्राचार्य,मति रत्न सिंहा,स्वयंभू विद्यार्थी,मुन्ना राम सोनी,शाश्वत श्रीवास्तव, प्रत्यूष बघेल,प्रो डॉक्टर राकेश बघेल,हिमांशु श्रीवास्तव,ज्योति कुमार अधिवक्ता,संजय तिवारी अधिवक्ता सह पत्रकार,डॉक्टर मनोज नेत्र रोग विशेषज्ञ,डॉक्टर उमेश कुमार,अनिमेष रंजन,डॉक्टर प्रवीन सिन्हा, डॉक्टर विजय सिंह ,गोविद कुमार,जितेंद्र तिवारी,सरोज कुमार,निरंजन तिवारी पत्रकार,प्रो अमित राठौड़,राजेश कुमार,अंजुम अधिवक्ता सह पत्रकार,सत्येंद्र चौबे वरिष्ठ पत्रकार,अनिल दुबे,सहित महिलाएं भी उपस्थित रही l


