जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में सफल छात्रों को विद्यालय की ओर से किया गया सम्मानित मधुबनी
जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में सफल छात्रों को विद्यालय की ओर से किया गया सम्मानित
मधुबनी

लदनियां प्रखंड के महथा गांव स्थित उत्कृष्ट मध्यविद्यालय के सभागार में जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता के सफल व सम्मानित छात्रों के सम्मान में समारोह का आयोजन गुरुवार को पूर्व एचएम रामवृक्ष सिंह की अध्यक्षता में किया गया। संचालन प्रेमनाथ गोसाई ने किया। बतौर मुख्य अतिथि बीईओ अमितेश कुमार व रिटायर्ड बीईओ शिवकुमार चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज प्रतियोगिता में विद्यालय के सफल रहे छात्र देवराज कुमार, सौरभ कुमार, अभिषेक कुमार व करण कुमार को विद्यालय प्रशासन की ओर से मुख्य अतिथियों के हाथों प्रशस्तिपत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। ये क्रमश: वर्ग सात, वर्ग आठ, वर्ग आठ व वर्ग सात में अध्ययनरत रहते हुए क्रमश: जल संरक्षण के उपाय, मिनी कोल्ड स्टोर, हाइवे पर चालक को नींद से जगाने वाला अलार्म व अंधे व्यक्ति को ठोकर से बचाने के लिए अल्ट्रासोनिक सेंसर से संबंधित प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया था।
बीईओ अमितेश कुमार ने विज्ञान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए छात्रों की इस सफलता के लिए छात्र व विद्यालय परिवार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
मौके पर शिक्षक जीबछ कामत, शिबू महरा, भोगेन्द्र सिंह, सुमन कुमार चौधरी, रेणु, सफीना, नीतू ,पूनम, कल्पना कुमारी, अरुण कुमार चौधरी समेत सैकड़ो अभिभावक व छात्र उपस्थित थे।
