बिहार में सत्ता से बेदखल होते ही बौखलाया भाजपाई नेता-भाकपा माले

बिहार में सत्ता से बेदखल होते ही बौखलाया भाजपाई नेता-भाकपा माले

प्रो अरुण कुमार/जेटी न्यूज

मधुबनी।भाकपा-माले द्धारा घोषित राज्य ब्यापी सद्भावना – एकजुटता अभियान 11- 14 अप्रैल 2023 के तहत बेनीपंट्टी प्रखंड के नागदह बलाईन केवलाही भिंडा पर भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने पार्टी सदस्यों व जनता की बैठक की।कामरेड श्रवण राम की अध्यक्षता में संचालित बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के बेनीपंट्टी प्रखंड सचिव सह खेग्रामस के राष्ट्रीय पार्षद कामरेड श्याम पंडित ने कहा कि भाजपा के नफरत,हिंसा,दंगा व कारपोरेट पूंजीपतियों के लूट डाले गुजरात मॉडल के खिलाफ , भाईचारा, प्रेम व साम्प्रदायिकता सद्भभाव व आंदोलन बाला मॉडल बिहार हैं। बिहार के सत्ता से बेदखल होने के बाद भाजपाई नेता बौखला गए है।बिहार के बिहार शरीफ व सासाराम में रामनवमी जैसा पवित्र पर्व पर नफरत,हिंसा,उपद्रव, आगजनी कर शैक्षिक संस्थान को जलाकर यह सिद्ध कर दिया कि भाजपा और बजरंग दल समाज के अमन, शांति व भाईचारा के दुश्मन है साथ ही शिक्षा बिरोधी हैं.


बैठक को माले नेता श्रवण राम, नागे पासवान, महावीर झा,रासो देवी, फुलो देवी,बेचन राम (नागदह)ने संबंंधित किया. जबकि लगभग एक सौ लोगों ने भाग लिया.
अंत में नाला लगाकर
बिहारशरीफ व सासाराम के साम्प्रदायिक हिंसा में स्थानीय भाजपा विधायक, पूर्व विधायक और सांसद की भूमिका की उच्चस्तरीय जांच करने,
साम्प्रदायिक हिंसा के दोषी संघ-भाजपा के तमाम अपराधियों को गिरफ्तार करने, अफ़वाह पर रोक लगाने,बिहारशरीफ और सासाराम साम्प्रदायिक हिंसा में डीएम-एसपी की भूमिका की जांच कराने, साम्प्रदायिक हमले के शिकार मुस्लिम सम्प्रदाय पर दमन बन्द करने,साम्प्रदायिक हमले में लूट लिए गए तमाम दुकानदारों, मृतक, घायलों व पीड़ितो को मुआवजा देने, मदरसा के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई की तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करने,मदरसा, सोगरा कॉलेज और मस्जिद के पुनरूद्धार की जिम्मेवारी राज्य सरकार को लेने,शिक्षा और बिहार की धरोहर पर संघी हमला रोकने, देश की गंगा-जमुनी संस्कृति बरकरार रखने,बिहार को गुजरात बनाने की भाजपाई साज़िश पर रोक लगाने और बिहार शरीफ सांप्रदायिक हिंसा के जिम्मेवार बजरंग दल के अपराधियों को गिरफ्तार व प्रतिबंधित करने एबं बजरंग दल को प्रतिबंधित करने की मांग की गई।

 

Related Articles

Back to top button