खाद की कालाबजारी, जमाखोरी करने वाले माफियाओं को शासन-प्रशासन संरक्षण दे रहा : अरुण यादव

खाद की कालाब जारी, जमाखोरी करने वाले माफियाओं को शासन-प्रशासन संरक्षण दे रहा : अरुण यादव

जे टी न्यूज, पटना:
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि मशीनरी मैनेजमेंट के बल पर जनादेश हासिल कर बनी नीतीश-भाजपा की नई सरकार में सत्ता संरक्षित खाद और उर्वरक की कालाबाजारी, जमाखोरी, मिलावटी करने वाले दुकानदारों, साहूकारों और माफियाओं की पूरे बिहार में बल्ले-बल्ले है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस नवगछिया के अंतर्गत आने वाले नवगछिया, खरीक, बिहपुर, नारायणपुर सहित अन्य बाजारों में खाद दुकानदार सरकारी निर्धारित कीमतों से अधिक कीमतों में यूरिया खाद और डीएपी खाद बेच रहे हैं।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि रबी फसल के मौसम में किसानों को गेहूं, मकई, केला समेत अन्य फसलों में खाद देने का अभी मुख्य समय है। ऐसे में किसानों को डीएपी खाद की निर्धारित सरकारी कीमत 1350 रुपया की जगह 1800 से 2000 रुपया तक में और यूरिया खाद की निर्धारित कीमत 267 रुपया की जगह 400 रुपया से 500 रुपया तक में खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि खाद की कालाबाजारी, जमाखोरी करने वाले माफियाओं और दुकानदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के बदले शासन-प्रसाशन और सत्तापक्ष के जनप्रतिनिधि कालाबाजारियों, जमाखोरों और माफियाओं से मोटी रकम वसूली कर संरक्षण दे रहे हैं।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि सरकार किसानों का दोहन शोषण बंद करे और खाद की कालाबाजारी, जमाखोरी करने वाले दुकानदारों और माफियाओं पर अविलंब कठोर कर्रवाई हो। अन्यथा राजद चुप बैठने वाली नहीं है।

Related Articles

Back to top button