दिल्ली में सीमांचल की प्रभावशाली उपस्थिति

दिल्ली में सीमांचल की प्रभावशाली उपस्थिति

जे टी न्यूज, नई दिल्ली:

दिल्ली प्रवास के दौरान परशुराम परिषद के राष्ट्रीय संयोजक एवं सीमांचल के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता पंडित अजय कुमार झा ने सीतामढ़ी के जदयू सांसद एवं बिहार विधान परिषद के पूर्व अध्यक्ष पंडित देवेश चंद्र ठाकुर से उनके विनसर पैलेस स्थित आवास पर सौजन्य भेंट की।

इस दौरान उनके साथ उनके पुत्र, युवा समाजसेवी नितिन राज भी उपस्थित रहे।

*बैठक का मुख्य फोकस: क्षेत्रीय विकास और सामाजिक सरोकार*

मुलाकात पूरी तरह आत्मीय वातावरण में हुई, जहां दोनों गणमान्य व्यक्तियों के बीच—

सीमांचल क्षेत्र की चुनौतियाँ

आगामी सामाजिक कार्यक्रम

राजनीतिक परिस्थितियाँ

एवं जनहित से जुड़े मुद्दे

पर विस्तृत चर्चा हुई।

*हाइलाइट*

“यह मुलाकात सीमांचल की आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।”

*सम्मान का आदान–प्रदान*

पं. अजय कुमार झा ने सांसद देवेश चंद्र ठाकुर को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान प्रकट किया। सांसद ने इस सौहार्दपूर्ण gesture की सराहना करते हुए दोनों मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

*सामाजिक गलियारों में चर्चा*

राजनीतिक एवं सामाजिक हलकों में इस भेंट को

“भविष्य के सहयोग और व्यापक समन्वय का संकेत”

बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button