पीएम मोदी ने 118 अर्जुन टैंक को इंडियन आर्मी को सौंपा पीएम मोदी ने तमिलनाडु के चेन्नई में मेट्रो रेल फेज-1 एक्सटेंशन का उद्घाटन किया

 

जेटी न्यूज़

आर.के.राय

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को को तमिलनाडु और केरल के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने चेन्नई में भारतीय सेना को 118 अर्जुन टैंक सौंपे. पीएम मोदी ने तमिलनाडु में 3,770 करोड़ रुपये की लागत से बने चेन्नई मेट्रो रेल फेज-1 एक्सटेंशन का उद्घाटन भी किया.

 

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के चेन्नई में 118 अत्याधुनिक अर्जुन टैंक भारतीय सेना को सौंपें. अर्जुन टैंक (MK-1A) को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ने विकसित किया है. ये युद्धक टैंक आज भारतीय सेना के बेड़े में शामिल हो गए.

तमिलनाडु के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3,770 करोड़ रुपये की लागत से बने चेन्नई मेट्रो रेल फेज-1 एक्सटेंशन का उद्घाटन करते हुए वाशरमेनपेट से विम्को नगर तक यात्री सेवा को हरी झंडी दिखाई. चेन्नई मेट्रो का 9.05 किमी लंबा यह एक्सटेंशन नॉर्थ चेन्नई को एयरपोर्ट और सेंट्रल रेलवे स्टेशन से जोड़ेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘चेन्नई बीच और अट्टिपट्टु’ के मध्य चौथी रेलवे लाइन का उद्घाटन किया. 293.40 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 22.1 किलोमीटर का यह रेलवे लाइन चेन्नई और तिरुवल्लूर जिलों से होकर गुजरता है. इसके बनने से चेन्नई बंदरगाह और इसके आसपास ट्रैफिक कम होगा. यह चेन्नई बंदरगाह और एन्नोर बंदरगाह को आपस में जोड़ता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं आज चेन्नई आकर बहुत खुश हूं. मैं इस महान शहर में रहने वालों को धन्यवाद करता हूं. गर्मजोशी से हुए मेरे स्वागत के लिए मैं धन्यवाद देता हूं. चेन्नई शहर ज्ञान का भंडार है.

 

 

– पीएम मोदी ने कहा कि आज यहां कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ. ये प्रोजेक्ट तमिलनाडु के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि कोई भारतीय उस दिन को नहीं भूल सकता. दो साल पहले पुलवामा हमला हुआ था. हम हमले में शहीद हुए सभी जवानों को नमन करते हैं. हमें अपने सुरक्षाबलों पर गर्व है. उनकी बहादुरी हमारी पीढ़ी को प्रेरणा देती है.

 

Related Articles

Back to top button