उपविकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आयोजित

उपविकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आयोजित
जे टी न्यू

समस्तीपुर: जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय,समस्तीपुर में उपविकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) तथा प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग इंटरप्राइजेज योजना ( PMFME) के अंतर्गत ऋण संवितरन कार्यक्रम में 11 लाभुकों के 6940000 रुपए का वितरण किया गया। इन 11 लाभुकों को विभिन्न रोजगार के क्षेत्रों जैसे बेकरी ,सत्तू उद्योग, आटा चक्की ,आईटी सेक्टर इत्यादि के लिए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ,भारतीय स्टेट बैंक तथा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा ऋण उपलब्ध कराया गया। उप विकास आयुक्त के द्वारा कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारियों एवं बैंक प्रतिनिधियों को इस योजना के अंतर्गत सरल तथा सुविधाजनक तरीके से आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराने हेतु दिशा निर्देश दिया गया साथ ही कम से कम समय में ऋण उपलब्ध कराने तथा उसका सदुपयोग करने हेतु भी लाभुकों को तथा बैंक कर्मियों को प्रोत्साहित किया गया।


इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता बैंकिंग प्रियंका कौशिक, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक पी के सिंह तथा तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button