बेहतर इलाज के लिए सीएम ने किया सौ शय्या बेड असपताल का उद्घाटन लोगों में दिखी उत्साह 

बेहतर इलाज के लिए सीएम ने किया सौ शय्या बेड असपताल का उद्घाटन लोगों में दिखी उत्साह

जे टी न्यूज, खगड़िया(गीता कुमार): मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने गोगरी अनुमंडल वासियों को बेहतर इलाज के लिए एक बड़ी सौगात दी है।रविवार को गोगरी भगवान इंटर स्कूल मैदान स्थित हेली पैड पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दी गई।नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने मोमेंटो देकर स्वागत किया।इसके बाद कार से भारी सुरक्षा के बीच गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे।स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी का लोकार्पण किया।इस क्रम में मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के एसीएस को शीघ्र ही सारी सुविधा सुनिश्चित कराने को निर्देश दिया।इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव,स्वास्थ्य विभाग के एसीएस प्रत्य अमृत,

स्थानीय विधायक डाक्टर संजीव कुमार,खगड़िया की पूर्व विधायक पूनम यादव,राजद जिला अध्यक्ष मनोहर यादव,जदयू जिला अध्यक्ष बबलू मंडल,मुंगेर कमिश्नर संजय कुमार सिंह,बेगुसराय डीआईजी राशिद जमा,डीएम अमित कुमार पांडे,एसपी अमितेश कुमार,सीएस डाक्टर अमिताभ कुमार एडीएम राशिद आलम,डीडीसी संतोष कुमार गोगरी के एसडीओ अमन कुमार सुमन डीएसपी रमेश कुमार,

सहित कई अन्य पदाधिकरी मौजूद थे।अनुमंडलीय अस्पताल लोकार्पण होने के बाद ओपीडी के साथ-साथ आईसीयू ,लेबर रूम,ब्लड बैंक,अल्ट्रासाउंड जांच,एक्सरे जांच,ईसीजी जांच एवं पैथोलॉजी जांच की व्यवस्था की शुरुआत हो गई है।अस्पताल उद्घाटन के साथ ही ऑपरेशन थिएटर,ओपी डी के साथ जनरल चिकित्सा विभाग,

शल्य चिकित्सा विभाग,स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग,नेत्र विभाग,शिशु रोग विभाग काम करना शुरू कर दिया है।मुख्यमंत्री निर्धारित समय से एक घंटा देरी से पहुंचे।समय अभाव और मौसम खराब रहने के कारण मुख्य मंत्री का प्रेस कॉन्फ्रेंस भी टल गया।अनुमंडलीय अस्पताल का लोकार्पण कर जायजा लिया और 15 से 20 मिनट के अंदर ही वापस पटना के लिए प्रस्थान कर गए।

 

Related Articles

Back to top button