स्थानीय प्रशासन ने बिना मास्क पहने 50 लोगों का व पांच बाइक चालक का काटा चालान

स्थानीय प्रशासन ने बिना मास्क पहने 50 लोगों का व पांच बाइक चालक का काटा चालान


जेटी न्यूज

सुगौली पूर्वी चंपारण- स्थानीय पुलिस प्रशासन ने लगातार बढते कोविड संक्रमण को देखते हुए मास्क एवं वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दी है। यह अभियान थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल के नेतृत्व में प्रशिक्षु दारोगा विश्वजीत कुमार ने अहले सुबह से सुगौली थाना होते हुए मुख्य बाजार,देवान चौक तक पैदल मार्च कर मास्क नहीं पहनने वालों को काटा चालान,अहले सुबह से ही सघन मास्क जांच अभियान चलाया गया।वही मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना कर रशिद काट कर फाइन वसूल की गई। इस दौरान वगैर मास्क नहीं पहने वाले 50 लोगों को रविवार को जुर्माना के तौर पर 50 रुपया की राशि की रशिद काटी गई वही मास्क 50 लोगों का कुल 2500 रुपए और पांच बाईक चालक का 500 की फाइन 2500 रशिद काट कर वसूल की गई.कुल 5000 का फाइन वसुला गया। इस बाबत थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया की मास्क पहने और कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें,बीना हेलमेट पहने और बीना कागज का गाड़ी ना चलाए.आप सुरक्षित तो आप का परिवार सुरक्षित,लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर हाल में कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। गाइडलाइंस का अनुपालन करने वालों के खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button