वसूली को लेकर दो पक्षों में हुई भीड़ंत, लगभग दर्जनों भर लोग हुए घायल।

पैक्स अध्य्क्ष सहित एक दर्जन लोग हुए घायल

जेटी न्यूज़ संवदाता राहुल कुमार

घोड़ासहन/पूर्वी चंपारण:- थाना क्षेत्र के भेलवा बाजार में राजस्व वसूली को लेकर  शनिवार की संध्या दो गूटों की आपसी भीड़ंत मे लगभग  एक दर्जन लोग घायल हो गये वही कई लोगों के चोटिल होने की सूचना हैं | घटना के दौरान जहां लाठी दंडा प्रयुक्त किया गया  वही ईट वाजी की भी बात सामने आ रही है,मामले को लेकर घोड़ासहन थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने घटना की पुष्टि करते बताया कि घायल दोनों पक्ष के लोगों मे मुख्य रूप से शामिल राघो सिह व मदन यादव समेत अन्य  सभी लोगों को प्रारंभिक ईलाज हेतु घोड़ासहन पीएचसी लाया गया है | वही घायलों में एक पक्ष से राघो शरण सिंह गुलशन कुमार
पिंटू सिंह,सुमन सिंह,आमोद सिंह,अनिल सिंह,नवल सिंह है जबकि दूसरी ओर से मदनलाल प्रसाद,संदीप कुमार,धनिक लालप्रसाद l


उमाशंकर यादव शामिल है! जानकारी के अनुसार अभय सिह के नाम पर उक्त बाजार वसूली का टेंडर बीते 31 मार्च को समाप्त होने उपरांत नये सीरे से बाजार की वसूली  कथित तौर पर  सीआई के कहने पर मदन यादव के द्वारा  शनिवार को किया जा रहा था कि पूर्व से वसूली कर रहे राघों सिंह द्वारा प्रतिरोध करने पर दोने ही पक्ष के लोग आमने सामने आ गये, लाठी डंडे का जमकर मारपीट हुआ, घटना की सूचना मिलते ही सदल बल पहुँचे थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्र , दारोगा रणधीर सिह ने सशस्त्र बल के सहयोग से आक्रोषित दोनों पक्ष के लोगों को समझा बुझाकर स्थिति को नियंत्रण मे किया |  पुलिस के अनुसार  मामले को लेकर अभी तक किसी भी तरह का आवेदन किसी भी पक्ष के द्वारा थाने मे नही दिया गया।

Related Articles

Back to top button