क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाओं पर खड़ा उतरने का प्रयास कर रहा हूं :विधायक

जे.टी.न्यूज़ ,

समस्तीपुर::- समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आज शुक्रवार को समस्तीपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरदीवा में स्मार्ट क्लास तथा लगभग 01 करोड़ 23 लाख की लागत से मोरदीवा व विशनपुर में बनने वाले 03 प्रमुख सड़को का शिलान्यास किया l

58 लाख की लागत से सहनी टोला विशनपुर से मोरदीवा जाने वाली सड़क , 40 लाख की लागत से विशनपुर चौक से हकीमाबाद जाने वाली सड़क तथा 25 लाख की लागत से रामा डिपो विशनपुर से मुस्लिम बस्ती जाने वाली सड़क का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने किया l

कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरदीवा में स्मार्ट क्लास हो जाने से विद्यार्थियों को नई तकनीक की जानकारी प्राप्त होगी। स्मार्ट क्लास से बच्चो की मानसिक व बौद्धिक विकास होगा। कहा कि सरकारी विद्यालय में स्मार्ट क्लास से विद्यार्थियों की जिन्दगी संवरेगी।

स्मार्ट क्लासेस से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी। स्थानीय विधायक ने कहा कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र का चतुर्दिक विकास होता रहेगा। उनके द्वारा समस्तीपुर को विकास की पटरी पर लाने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि यातायात का साधन किसी भी क्षेत्र के विकास की पटकथा की जननी है। इसी उद्देश्य से उन्होंने सड़क निर्माण को प्राथमिकता दी।

इससे आवागमन में सुविधा मिल रही है । उन्होंने कहा कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास एकमात्र लक्ष्य और मैं सदैव प्रयत्नशील हूं। विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि उनके कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र मे सड़कों का जाल बिछा है, जहां बांकी है वहां युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। जिससे समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र विकास के रास्ते पर अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाओं पर खड़ा उतरने का प्रयास कर रहा हूं l विकास मेरी प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र एक मॉडल विधानसभा के रूप में प्रतिष्ठापित होकर रहेगा। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव , संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर तथा धन्यवाद् ज्ञापन मुखिया मुकेश कुमार ने किया l

मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , जिला राजद महासचिव जगदीश राय, पूर्व मुखिया रामप्रसाद राय, पूर्व जिला महासचिव रामकुमार राय, मुखिया मुकेश कुमार , पूर्व मुखिया वृजनंदन राय, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार शोले , कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव ठाकुर मनोज भारद्वाज, जिला राजद नेता रविन्द्र कुमार रवि , मनोज पटेल , ज्योतिष महतो , प्रमोद पंडित , मोo आसिफ इकबाल , नगर राजद अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद उर्फ नन्नकी, शिक्षक शशि भूषण पोद्दार, सीमा कुमारी , सुधा कुमारी , गगन कुमार , संजय कुमार यादव, हिमांशु यादव, दीपक यादव, गुड्डू सिंह, राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव सना सईदी उर्फ चीना, बिरजू प्रसाद महतो , मोo सयुम, मोo बशीर अहमद , महेंद्र सिंह, सुंदरेश्वर पासवान , अशोक कुमार , बिट्टू कुमार, मनोज पासवान, जितेंद्र कुमार , मोo तनवीर आलम ,चंदन यादव, मुकेश कुमार सिंह, शिवसागर महतो, जितेन्द्र पटेल, प्रदीप राय, अबुलैस अंसारी, मो० जावेद ,नंदन यादव, विश्वनाथ ठाकुर , रंजीत कुमार रम्भू , गोपाल महतो , रामाशंकर साह, मोo कादिर, त्रिभुवन राय, निरंजन स्वामी , मनोज कुमार राय, दिलीप कुमार, संदीप कुमार आदि मौजूद थे l

Related Articles

Back to top button