रक्षा मंत्री से शिक्षकों ने किया सवाल, NEP में वेतन भत्ते एवं सेवा शर्तें का निर्धारित क्यों नहीं

जेटी न्युज
मोतिहारीlपु०च०
देश के रक्षामंत्री ने स्नातक एवं शिक्षकों को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित किया। देश में लागू नई शिक्षा नीति, स्नातक नौजवानों एवं शिक्षकों को विमर्श का केन्द्र बनाया गया। उपरोक्त वरच्यूल रैली के लिंक से जुड़कर टीईटी एसटीईटी शिक्षकों ने जमकर सवाल किये। उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए टीईटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ, पूर्वी चंपारण द्वारा बताया गया कि पोर्टल पर जुड़कर शिक्षकों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सवाल किया l योग्य अभ्यर्थियों के रहते देश में दस लाख एवं बिहार में ढाई लाख से अधिक शिक्षकों के पद रिक्त क्यों है?

 


आरटीई एवं एनसीटीई के सभी मापदंडों को पूरा करने वाले बिहार के टीईटी शिक्षकों को अन्य राज्यों की भांति पूर्ण वेतनमान, सहायक शिक्षक का दर्जा क्यों नहींl
देश में मजदूरों के लिए न्यूनतम मजदूरी तय है तो फिर नई शिक्षा नीति में पूरे देश के शिक्षकों के लिए एक तरह वेतन भत्ते एवं सेवा शर्तें क्यों नहीं?शिक्षकों से इतना प्रेम है तो आपके महाधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय में हमारे खिलाफ क्यों लड़े?

संघ के जिलाध्यक्ष प्रिय रंजन सिंह, महासचिव सह बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के सचिव ओम प्रकाश सिंह, प्र्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रुमित रौशन,सतोष कुशवाहा सैदुल्लाह अंसारी, दीपेन्द्र कुमार, सुधाकर पाण्डेय, मणिभूषण यादव,राम विनय शर्मा, रंजीत यादव,रोहण पाण्डेय, नमिता किरण आदि ने कहा कि देश की बिवंडना है कि किसी भी विषय विशेष पर संबंधित बिभाग के मंत्री जवाब न देकर अन्य मंत्री ज़वाब दे रहे हैं। उक्त आशय की जानकारी ओम प्रकाश सिंह महासचिवTSUNSS गोपगुट, पूर्वी चंपारणlसह, सचिव बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति ने दीl

Related Articles

Back to top button