निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दर्जनों लोगों ने निशुल्क जांच शिविर में कार्य इलाज

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
दर्जनों लोगों ने निशुल्क जांच शिविर में कार्य इलाज

जेटी न्यूज/मधुबनी

मधुबनी। वाटसन स्कूल के नजदीक रविवार को डॉक्टर्स प्लस क्लीनिक में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ एमके सिंह, समाजसेवी काजोल पूर्वे ने फीता काटकर निशुल्क जांच शिविर का उद्घाटन किया. डॉक्टर एमके सिंह ने उद्घाटन के मौके पर कहा कि मनुष्य का नियमित अंतराल के बाद स्वास्थ्य चेकअप आवश्यक है. इससे पता चलता है कि शरीर स्वस्थ्य है या फिर उन्हें कोई नई बीमारी तो नहीं हुई है.

उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स प्लस क्लिनिक में मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री एवं प्रसूति रोग, शिशु रोग, कार्डियोलॉजी, हड्डी,नस रोग, मूत्र रोग, ईएनटी, दंत रोग, मानसिक रोग, स्किन रोग, नेत्र रोग, फिजियोथैरेपी सहित अन्य बीमारियों का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा. निशुल्क चिकित्सा शिविर में दर्जनों की संख्या में मरीजों ने ब्लड प्रेशर, डायबिटीज सहित अन्य रोगों का इलाज के लिए निबंधन कराया. इस मौके पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शबाना, नदीम खान, डेंटल सर्जन डॉक्टर संस्कृति, प्रह्लाद पूर्वे ,मोहम्मद तारिक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button