केसीटीसी कॉलेज रक्सौल के कर्मचारी स्व.चंद्रिका प्रसाद की मौत के 5वें दिन हुई उनकी कोरोंना पीड़ित पत्नी की मौत से परिवार में मचा कोहराम, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

रामगढ़वा पू चं:गजब विडंबना व प्रकृति की लीला है। जिस किसी परिवार में मां या पिताजी में से किसी एक भी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो घर में कोहराम जाता है। और जिस परिवार में 5 दिन के अंदर पिता व माताजी दोनों की मौत हो जाए तो भली-भांति सोचा जा सकता है कि उस घर की स्थिति क्या होगी। ऐसी ही घटना रामगढ़वा प्रखंड के आमोदेई गांव में घटी है। जहां केसीटीसी कॉलेज रक्सौल के कर्मचारी चंद्रिका प्रसाद का निधन कोरोना से रक्सौल एस आर पी अस्पताल में मंगलवार की सुबह हो गई। और 5 वें दिन यानी शनिवार की सुबह उनकी धर्मपत्नी व शिक्षक राजकुमार प्रसाद की 50 वर्षीय माताजी कमलावती देवी की मौत एसआरपी अस्पताल रक्सौल में हो गई। राजकुमार प्रसाद के पिता स्वर्गीय चंद्रिका प्रसाद व माता कमलावती देवी का विगत 1 माह से एसआरपी हॉस्पिटल रक्सौल में वेंटिलेटर पर कोरोना का इलाज चल रहा था। जहां पति-पत्नी दोनों जिंदगी की जंग हार गए और कोरोना रूपी काल के गाल में समाहित हो गए। उन दोनों व्यक्तियों की लगातार हुई मौत से पूरा अमोदेई पंचायत में मातमी सन्नाटा छा गया है। वहीं पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। साथ ही आमोदेई गांव सहित पूरे पंचायत में कोरोना का भय व्याप्त हो गया है। स्व. चंद्रिका प्रसाद व उनकी सहधर्मिणी स्व.कमलावती देवी अपने पीछे 3 पुत्र राजकुमार प्रसाद ,राजन कुमार गुप्ता व रोहित कुमार गुप्ता और दो पुत्रियों रीना कुमारी तथा नीतू कुमारी को छोड़कर गई हैं। जिसमें एक पुत्र , व दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है और छोटे दो पुत्र कुंवारे हैं। उनकी मौत पर केसीटीसी कॉलेज के प्राचार्य डा० जयनारायण प्रसाद ‌,प्रो० (डा०) अनिल कुमार सिन्हा ,डा० राजीव पांडेय ,डा० चंद्रमा सिंह ,प्रो० राजकिशोर सिंह ,डा० जगदीश गुप्ता,डा० प्रदीप श्रीवास्तव ,डा० दिनेश पांडेय, भाजपा के रामगढ़वा मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुशवाहा, लाल बाबू गुप्ता, विनोद कुमार, पप्पू कुमार, संतोष कुमार, राजन पटवा, मुखिया मोहम्मद सैफुल्लाह, पूर्व मुखिया मोहम्मद मूसा मियां, अधिवक्ता विनोद मिश्रा, हिमांशु कुमार हिमकर, नीरज कुमार, बबलू कुमार तथा डा० रामाशंकर प्रसाद सहित अन्य लोगों ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ठाकुर जी से प्रार्थना की है।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button