21 कन्याओ का सामूहिक विवाह 21 मार्च को, तैयारी जोरों पर

जेटी न्युज
मोतिहारी।पु0च0
रामगढ़वा प्रखंड क्षेत्र के सकरार हाई स्कूल के प्रांगण में 21 मार्च को 21 कन्यायों का नि:शुल्क सामूहिक विवाह की तैयारी को लेकर रामगढ़वा प्रमुख शिव कुमारी यादव के आवास पर बैठक हुई। इस दौरान लोगो से अपील किया गया कि इस पुनित कार्य मे भाग लेकर पुण्य का भागी बने। बैठक में भाग लेने वालो में एम के मिशन हाई स्कूल के निर्देशक डी एन कुशवाहा, मेघा फाउंडेशन के उपाध्यक्ष अरुण कुमार पंडित, मेघा फाउंडेशन के मैनेजर रोहन तिवारी, प्रभूचंद्र यादव, राधा किशुन शाह, वैधनाथ प्रसाद, शिक्षक मदन राय उपस्थित थे

बैठक को संबोधित करते हुए फाउंडेशन के उपाध्यक्ष अरुण कुमार पंडित ने कहा कि इस सामुहिक विवाह में सभी लोगों को बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए ताकि सरकार के दहेज मुक्त सपना सकारा हो सके। मैनेजर रोहन तिवारी ने कहा कि इस तरह का विवाह प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्रों में होना चाहिए ताकि लोगो में सकारात्मक सोच पैदा हो सके।रामगढ़वा के पूर्व मुखिया बालकिशोर प्रसाद ने कहा कि इस प्रकार का विवाह हर साल हो तो किसी भी गरीब के बेटी को दहेज के लिए उत्पीड़ित नहीं झेलनी पड़ेगी। रामगढ़वा के पूर्व सरपंच एवं समाजसेवी श्रीराम गुप्ता ने इस नि:शुल्क सामूहिक विवाह में तन मन धन से मदद कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button