मेगा इलेक्ट्रिक ट्रेड फेयर में लगाए गए स्टॉल्स का भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने दिए पुरस्कार

मेगा इलेक्ट्रिक ट्रेड फेयर में लगाए गए स्टॉल्स का भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने दिए पुरस्कार

चार दिवसीय मेगा इलेक्ट्रिक ट्रेड फेयर के तीसरे दिन भी दर्शकों की अपार भीड़
जे टी न्यूज

पटना: न्यू पटना क्लब में 6 जनवरी से प्रारंभ हुए चार दिवसीय मेगा इलेक्ट्रिक ट्रेड फेयर के तीसरे दिन भी दर्शकों की अपार भीड़ रही। मंत्री, भवन निर्माण विभाग, बिहार, श्री अशोक कुमार चौधरी इलेक्ट्रिक ट्रेड एक्सपो में सराहनीय स्टॉल लगाने वाले को पुरस्कृत किये।
उन्होंने दो श्रेणी में स्टाल के अवार्ड वितरित किए, प्रीमियम श्रेणी में हैवेल्स इंडिया लिमिटेड, ऐंकर एवं विहान स्विच को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया। एवं व् एग्जीक्यूटिव श्रेणी में रेड कार्ड स्विच, ग्लो राइट एवं ओरलो लाइटिंग को बेस्ट, पहला रनर अप एवं दूसरा रनर अप घोषित किया। इसके अलावा चैंपियन ऑफ़ चैंपियन अवार्ड कलर्स स्विचेज को दिया गया।
इलेक्ट्रिक ट्रेड एक्सपो के तीसरे दिन भी काफ़ी अधिक संख्या में बिजली से जुड़े व्यवसायियों का एक्ज़ीबिशन में आगमन हुआ। रविवार की छुट्टी के कारण विज़िटर्स की भी बहुतायत रही। दिन भर प्रत्येक स्टाल खचाखच भरा रहा।बिहार में लगने वाले राष्ट्रीय स्तर के इस एक्सपो की अपार सफलता राज्य में देश भर से अपने स्टाल लगाने आई विभिन्न कम्पनियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया सिद्ध करती है।


आज बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग के अधिकारी गण और अभियन्ता गण बड़ी संख्या में एक्सपो में आये।
एक्सपो में आज माँ ब्लड बैंक द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया गया जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर शिरकत किया। मंत्री, भवन निर्माण विभाग, बिहार, श्री अशोक कुमार चौधरी तथा सम्मानित अतिथि के रूप में वरीय अधिवक्ता एस डी संजय व् उद्योगपति राम लाल खेतन उपस्थित रहे ।
एक्सपो के बिज़नेस आवर के पश्चात गीत संगीत का मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
एक्सपो को सफल बनाने में एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, साचिव प्रकाश अग्रवाल, केशव अग्रवाल, एक्सपो चेयरमैन विशाल अग्रवाल, मुकेश जैन, ललन लाठ, रमेश अग्रवाल, अमित जालान, अनिल रिटोरिया सहित अन्य लगे हुए थे।

Related Articles

Back to top button