विवाह उत्सव में लाखों लोग बने स्वयंवर के साक्षी

विवाह उत्सव में लाखों लोग बने स्वयंवर के साक्षी

जे टी न्यूज़, जयनगर (संटू नायक) : जयनगर सात दिवसीय विवाह पंचमी महोत्सव का ऐतिहासिक पल भगवान राम और सीता का विवाह उत्सव में लाखों लोगों ने बरबीघा मैदान में स्वयंवर के साक्षी बने। वैसे तो पूरा मिथिलांचल रविवार को सीताराम के नारों से मंगलमय हो गया। सुबह से ही जानकी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में विवाह के मंगल गीत शुरू हो गए थे। विवाह पंचमी महोत्सव मिथिला व अयोध्या को आपस में जोड़ने वाले महापर्व विवाह पंचमी काफी धूमधाम से मनाया गया। शनिवार को मटकोर कार्यक्रम के बाद रविवार के सुबह से विवाह पंचमी को लेकर राम मंदिर जानकी मंदिर संकट मोचन सहित अन्य मंदिरों से भगवान का डोला निकाल कर घर परिक्रमा करते हुए नेपाली सेना का बैंड बाजा सहित गीत संगीत के साथ भगवान राम एवं भगवान सीता का डोला बरबीघा मैदान पहुंच जहां दोनों डोला का मिलन बाराती एवं सराती पक्ष के द्वारा करवाते हुए वैवाहिक रस्म निभाई गई। स्वयंवर के समय बाराती और सराती पक्ष की ओर से हंसी-मजाक व रंग-अबीर का दौर भी चला। बारहबीघा रंगभूमि मैदान में राम मंदिर से भगवान श्रीराम व जानकी मंदिर से मां सीता की डोली पहुंचते ही भगवान के जयकारे शुरू हो गए। भगवान श्रीराम व मां सीता की डोली को साधु-संतों, कमेटियों व बारातियों ने सात फेरे दिलाए। इस मौके पर एक लाख से अधिक लोग स्वयंवर के गवाह बने। बरबीघा मैदान में स्वयंवर कार्यक्रम एवं भगवान राम एवं सीता की आरती,वरमाला सहित सभी वैवाहिक कार्यक्रम पूरे मिथिला रीति रिवाज से साधु संतों के द्वारा संपन्न कराया गया। इसके बाद भगवान राम सीता की झांकी एवम डोला को जानकी मंदिर परिसर में मरवा पर लाया गया। जहां विवाह के मारवा कार्यक्रम किए गए। इस अवसर पर पूरे जनकपुर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। हर तरफ विवाह गीत सुनाई दे रही है। इसे देखने के लिए भारत सहित अन्य देशों से काफी संख्या में श्रद्धालु आए हैं। विवाह मिथिला परंपरा व पूरे विधि विधान के साथ अदा की गई। गांव-गांव से राम-सीता की दर्जनों झांकियां भी बारहबीघा मैदान पहुंची थीं। घरों की छत से महिलाओं ने फूल-अक्षत से बारातियों का स्वागत किया। इस अवसर पर नगरवासियों ने दीपावली मनाई। जानकी मंदिर के प्रांगण में बने विवाह मंडप को फूलों से सजाया गया था। मंदिर के प्रांगण में सुसज्जित विवाह मंडप में मैथिली विधि-विधान से राम-सीता का विवाह संपन्न हुआ। इससे पहले शोभायात्रा के दौरान रथ पर सीता-राम के अलावा महंत राम तपेश्वर दास वैष्णव, उत्तराधिकारी कनिष्ठ महंत राम रोशन दास वैष्णव, पुरोहित ऋषिकेश दास एवं गणमान्य लोगों के साथ के पीछे हजारों श्रद्धालु चल रहे थे। बरबीघा मैदान पहुंचने से पहले वर पक्ष एवं वधू पक्ष के बीच समधी मिलन भार आदान-प्रदान करना सहित वैवाहिक रस्म अदा कर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम व माता सीता का विवाह मिथिला परंपरा के अनुसार संपन्न हुआ। । जनकपुर धाम की रौनक देखते ही बन रही थी। जनकपुरधाम पर हर तरफ साधु-संत, महिला-पुरुष व बच्चों समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु नजर आ रहे हैं। सभी भगवान राम और माता सीता की भक्ति में डूबे हुए हैं। दरअसल, साधु-संत के साथ ही सभी श्रद्धालु विवाह पंचमी के अवसर पर जनकपुर धाम पर हर साल होने वाले भगवान राम और माता सीता के विवाह उत्सव में शरीक होने के लिए पहुंचे थे। पूरे धाम का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। हर तरफ विवाह से जुड़ी गीतों की ही गूंज सुनाई दे रही है। लोगों के बीच सिर्फ और सिर्फ विवाहोत्सव को लेकर उत्साह था। पुरोहित ऋषिकेश दास, समाजसेवी घनश्याम मिश्र ने बताया कि सात दिवसीय विवाह पंचमी के अंतिम दिन सोमवार को को कलेवा अर्थात अयोध्या से आए बरातियों की विदाई समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर में भाग लेने आए बाराती,साधु संत ,अतिथि को मिथिला परंपरा के अनुसार विदाई एवम स्मृति चिन्ह एवं मर्याद का भोज रूपी महाप्रसाद खिलाकर विदा किया जाएगा। विवाह पंचमी में बढ़ रहे भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह चौकस दिखी। जनकपुर के चप्पे चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। इस भीड़ में कोई संदिग्ध गतिविधि के लोग किसी प्रकार की कोई हरकत न करें इसके लिए विशेष दलों की भी तैनाती थी। जानकारी देते हुए एसपी मित्रबंधु शर्मा ने बताया कि लोगों की भीड़ को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती है। पूरे जनकपुर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करें इंतजाम किए गए हैं राम मंदिर जानकी मंदिर सहित सभी मंदिर मतों पर पुलिस कर्मी तैनात हैं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो इसके लिए जगह-जगह कंट्रोल रूम पुलिस सहायता केंद्र एवं उड़न दस्ता कार्य कर रही है। वहीं जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य सेवा एम्बुलेंस फायर ब्रिगेड की गाड़ी सहित अन्य सुविधा को आपातकालीन व्यवस्था के लिए तैयार रखा गया है। श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन की भी थी व्यवस्था जनकपुर धाम में सीता राम विवाह के अवसर पर जनकपुर में विश्व हिंदू परिषद नगर पालिका एवं दर्जनों स्वयंसेवी संस्था के द्वारा नि:शुल्क भोजन, आवास, पीने के पानी तथा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया था। जनकपुर विकास परिषद के अध्यक्ष शीतल शाह ने बताया कि अयोध्या से आई बारात एवं देश विदेश से आए श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किया गया है किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो पूरे शहर में जगह-जगह नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है। जानकी मंदिर पुरोहित ऋषिकेश तिवारी ने बताया कि इस बार विवाह पंचमी पर विशेष योग का निर्माण हो रहा है।विवाह पंचमी के दिन हर्षण योग बन रह हर्षण योग में रामजी और माता सीता की पूजा करने से कई गुना अधिक शुभ फलों की प्राप्ति होती है। हर्षण योग 17 नवंबर को रात 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा। एवं अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण होने एवं विवाह पंचमी महोत्सव को लेकर आज संपूर्ण जनकपुर नहीं पूरे मिथिलांचल में दीप प्रज्वलित कर दीपावली मनाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button