पूर्वी चंपारण में भी टेबल टेनिस खेल में प्रतिभावान खिलाड़ियों की तैयार होगी पौध: शैलेंद्र

मोतिहारी। पूर्वी चंपारण में भी टेबल टेनिस खेल में प्रतिभावान खिलाड़ियों की पौध तैयार होगी। इस्ट चंपारण टेबल टेनिस एसोसिएशन ने इस दिशा में तैयारी शुरू कर दी है। यहां से भी अचंता शरत कमल, पौलमी घटक, मनिका बत्रा जैसे खिलाड़ी निकलेंगे। एसोसिएशन के सचिव शैलेंद्र मिश्र बाबा ने बताया कि पूर्वी चंपारण में टेबल टेनिस खेल के विकास के मद्देनजर रूप-रेखा तैयार करने का कार्य चल रहा। जल्द इसको धरातल पर उतारा जाएगा। फिलहाल ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित सरकारी स्कूलों में खेल संसाधन की उपलब्धता है कि नहीं, इसको लेकर एसोसिएशन स्थिति से अवगत हो रही। इस क्रम में देखा गया है कि कई सरकारी स्कूलों में टेबल टेनिस की व्यवस्था उपलब्ध है। वहां पर शिक्षकों से बातचीत कर खेल शुरू करने पर जोर दिया गया है। खेल शुरू होने के बाद निकट भविष्य में आने वाली समस्याओं पर भी हमारी नजर है। वहीं कई निजी स्कूलों में हम लोगों ने बातचीत की है। जहां से साकारात्मक रिस्पांश मिला है। नए सत्र से खेल का आगाज कर दिया जाएगा। प्रतिभावान खिलाड़ियों की प्रतिभा को तराशने के मद्देनजर बाहर से कोच भी बुलाए जाएंगे। हम लोगों की योजना में टैलेंट हंट भी है। टैलेंट हंट के माध्यम से बच्चों के कौशल को परखा जाएगा। मुख्यालय में टेबल टेनिस का अभाव है। लेकिन, जल्द मुख्यालय में एसोसिएशन का एक अपना हॉल व टेबल टेनिस होगा। इससे खेल का विकास भी तेजी से होगा। खेल के विकास को लेकर हमारी कमेटी काफी सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button