26 जनवरी के परेड के लिए चयन किया गया

 

जेटी न्यूज

दरभंगा ::-राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के तत्वावधान में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर हेतु विश्वविद्यालय क्षेत्रांगत सभी महाविद्यालयों से आए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का चयन किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ० विनोद बैठा ने बताया की राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर छात्र स्वाबलंबी एवं राष्ट्र सेवा की भावना को जागृत करते है तथा स्वयं का विकास करते हुए अपने समाज को जागरूक करते है। उन्होंने बताया कि यह चयन शिविर प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के लिए आयोजित किया जाता है। इस प्रतियोगिता में स्वयंसेवकों का परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का परीक्षण किया जाता है। पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर का आयोजन इस बार आगरा उत्तर प्रदेश में संभवतः दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगी।

इस अवसर पर मारवाड़ी महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० अवधेश प्रसाद यादव ने बताया कि निश्चित रूप से यहां से चयनित स्वयंसेवक हमारे मिथिला विश्वविद्यालय का नाम गणतंत्र दिवस परेड शिविर दिल्ली में भाग लेकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे

इस अवसर पर पूर्व समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ० आरएन चौरसिया ने भी छात्रों से रूबरू हो कर उनको राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर कार्यक्रम में संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ० जीवानंद झा, पूर्व विभागाध्यक्ष रामनाथ सिंह, शिक्षक डॉ०ममता स्नेही, डॉ० एस०एन० रॉय कार्यक्रम पदाधिकारी आर० बी० कॉलेज जलान कॉलेज,अनिल कुमार चौधरी एन०सी०सी० पदाधिकारी एम०एल०एस०एम० कॉलेज दरभंगा आदि अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन समन्वयक डॉ० आनंद प्रकाश गुप्ता ने किया जबकि धन्यवाद् ज्ञापन वरीय स्वयंसेवक मुकेश कुमार झा ने किया।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button