गुप्त सूचना के आधार पर 94 कार्टुन विदेशी समान बरामद
गुप्त सूचना के आधार पर 94 कार्टुन विदेशी समान बराम
बेनीपुर ::-बहेड़ा थाना पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के अधार पर दिन में ही डीएसपी उमेश्वर चौधरी के नेतृत्व में रमौली पंचायत के बेलौन बग्घी टोल के परशवार बाध में खेत में रखे 94 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है। इस संबंध में बेनीपुर डीएसपी उमेश्वर चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर
बग्घी टोल में छापमारी के दौरान परशवार बाध में एक खेत में रखे 94 कार्टून (846) लीटर हरियाणा निर्मित विदेशी शराब खुले आसमान के नीचे खर पतवार से डके बरामद किया है। जिसमें ऑफिसर च्वाइस के 750 एम एल के 92 कार्टून एंव 375 एमएल के 02 कार्टून बुलु एम्पोरियम शामिल हैं। डीएसपी श्री चौधरी ने बताया कि बरामद शराब के अवैध कारोबारी का जल्द ही पहचान कर लिया जाएगा। पुलिस जगह जगह छापामारी कर रही है। छापामारी के दौड़ान बहेड़ा थानाध्यक्ष शशिकान्त सिन्हा के नेतृत्व में काभी पुलिस बल मौजूद थे।