ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की गेट मीटिंग आयोजित 

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की गेट मीटिंग आयोजित

जे टी न्यूज, कटिहार:

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के केंद्रीय कमेटी के आवाहन पर कटिहार रेल मंडल स्थित कमेटी के द्वारा रनिंग स्टाफ के ज्वलंत मुद्दों को लेकर गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक स्थित रेल परिसर में एक विशाल गेट मीटिंग आयोजित हुई।

आयोजित गेट मीटिंग की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संजय घोष के द्वारा की गई।

जिसमे ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के कटिहार मंडल कमेटी के द्वारा रनिंग स्टाफ के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को लेकर जैसे पुरानी पेंशन लागू करना, रनिंग स्टाफ के ड्यूटी अवर 8 घंटे सुनिश्चित करना, ड्यूटी आवर का रोस्टर इंसेंटिव घोषित करना,46 घंटे का आवश्यक विश्राम दिलवाना, दो रात्रि ड्यूटी से ज्यादा रात्रि ड्यूटी नहीं करवाना, 36 घंटे के अंदर मुख्यालय वापसी सुनिश्चित करवाना, रनिंग रूम में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ, रेलवे के निजीकरण के विरोध करने, सी सी वी आर एस के खिलाफ व लोको मोटिव में ही एफएसडी टूल किट फिक्स करवाने आदि मुख्य मांगे शामिल है।

 

मौके पर जोनल सचिव प्रेम बंधु सिंह मंडल सचिव अयोध्या पाल , कार्यकारिणी अध्यक्ष रामविलास यादव , शाखा सचिव राकेश कुमार , शाखा अध्यक्ष राजेश कुमार ,कार्यकारी अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, शाखा सचिव एनजेपी राम किशोर प्रसाद सिंह , संजीव कुमार मिश्रा ,पंकज कुमार ,अवधेश कुमार राय, आर एन प्रजापति ,मिथिलेश कुमार, मुकेश सिंह ,मुकेश ठाकुर , पवन कुमार, रवि कुमार , एसएस ठाकुर के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में रनिंग स्टाफ शामिल हुए।

वही गेट मीटिंग के उपरांत सभी लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के सदस्यों ने संयुक्त रूप से डीआरएम सुरेंद्र कुमार को एक मांग पत्र भी सोपा गया।

 

Related Articles

Back to top button