शिक्षा सुधार, बनाये बटन दबाने का पहला आधार

जेटी न्युज
मोतिहारीlपु०च०
विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ढेकहा बाजार पर रालोसपा पार्टी ने शिक्षा सुधार बनाये बटन दबाने का पहला आधार कार्यक्रम के अंतर्गत मशाल जुलूस, नुकड़ सभा, मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर जनजागरूकता किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता रालोसपा प्रदेश अध्यक्ष, चिकित्सा प्रकोष्ठ ड़ॉ दीपक कुमार ने किया ।उन्होंने यह बता कि रालोसपा पार्टी का प्रमुख मुद्दा शिक्षा सुधार है इसको जन जन तक पहुचने के लिए पार्टी 7 सितंबर से 13 सितंबर तक जनजागरूकता कार्यक्रम कर रही है, जिसका समापन बिहार के राजधानी पटना के गांधी मैदान में 13 तारिक को होगा जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा भी भाग लेंगे।नुकड़ सभा एवं जुलूस को संबोधित करते हुए चिकित्सा प्रकोष्ठ क़े बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ श्री कुमार ने बताया कि रालोसपा पार्टी के प्रमुख मेनिफेस्टो में शिक्षा सुधार प्रथम पंक्ति में है, इसलिए इस कार्यक्रम को रखा गया है, पार्टी का मानना है कि वोट देने के पहले लोग बहुत सारे मुद्दे पर विचार करते है, उसमे शिक्षा प्रथम आधार बने । इसलिये इस कार्यक्रम का नाम है, शिक्षा सुधार- बटन दबाने का पहला आधार ।डॉ श्री कुमार ने कहा कि रालोसपा पार्टी पिछले 4 साल से सरकार को शिक्षा सुधार हेतु पच्चीस सूत्री मांग से अवगत करा रही है, परंतु नितीश कुमार की गूंगी बहरी सरकार ने अब तक कोई संज्ञान नही लिया है, जिसके कारण बिहार के छात्रों का भविष्य अंधकारमय है ।

ड़ॉ श्री कुमार ने कहा कि महागठबंधन की सरकार आयेगी जिसमे रालोसपा भागीदार होगी तब इस 25 सूत्री योजना को लागू किया जाएगा। ड़ॉ श्री कुमार ने शिक्षा के साथ बिहार और मोतिहारी के अन्य मुद्दे पर भी खुल कर अपनी बात रखी, मोतिहारी आयुर्वेद कॉलेज घोटाला में स्थानीय विधायक सह मंत्री को घेरा, चीनी मिल बंद होने के लिए स्थानीय मंत्री सांसद को दोषी ठहराया, मोतीझील घोटाला का भी जिक्र किया। वही लोगों को आश्वासन दिया कि हमलोग सत्ता में आएंगे तो सभी समस्या को खत्म करेंगे।

मशाल जुलूस और नुकड़ सभा में प्रखण्ड अध्यक्ष जे पी सिंह, जिला महासचिव ओमप्रकाश पासवान, अंगेश कुमार, पश्चिमी ढेकहा पंचायत अध्यक्ष नितेश कुमार, टिकुलिया पंचायत अध्यक्ष रंजीत कुमार, मधुबनी घाट पंचायत अध्यक्ष शामलाल मांझी, प्रखण्ड महासचिव चुटुन कुमार रमन, दीपक कुमार, राजू कुशवाहा, नखू प्रसाद, कमलेश गिरी, संजय कुशवाहा, आशुतोष कुमार, विवेक पूरी, अजय कुमार यादव, सत्यम कुमार, अम्बिका पूरी, सुरेश गिरी, श्याम गिरी, जयनाथ दास, सीताराम दास, पारस दास, कन्हाई कुमार, राणा कुमार, सतेंद्र गिरी, नितेश गिरी, प्रमोद, पासवान, आदि सैकड़ों लोग थे ।

Related Articles

Back to top button