नशा मुक्ति गांव-गांव मुहिम के तहत सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट द्वारा मोहनपुर के डेमा पंचायत के तीन दलित टोले में लगायें चापाकल

गया: गया के बोधगया बोद्ध भुमी परगत 18 वर्षों से लगातार जनमानस के हित मे शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार व आम- सेवा हेतू निःस्वार्थ रूप से कार्यरत बोधगया शहर के टिका-बीघा गावँ मे स्थित सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट द्वारा दिनांक दिन गुरुवार को डेमा पंचायत के दलित टोले में क्रमशः लाड़ू ,कर्मा व गंगापुर में ट्रस्ट द्वारा उक्त शराबबंदी-मुहिम के तहत महिलाओं ने जागरूकता दिखाइ व शराब की दुकानें हटवाने के लिए आवाज उठाई है। विरोध झेलने के बावजूद डटीं रहीं ! और ट्रस्ट की मुहिम को अंजाम तक पहुंचाकर ही दम लिया है।

इसी कड़ी के आलेख मे उक्त कार्य के एदत्त में ग्रामीणों के बीच आगंतुक सिस्टर ब्लु लोटस व भिक्षुणी संघ के साथ ट्रस्ट चेयरमैन विवेक कुमार कल्याण की उपस्थिति में ग्रामीणों व बच्चों द्वारा ताली बजाकर स्वागत किया गया एवं महिलाओं द्वारा माला पहनाकर अनुग्रहीत किया गया है!

तत्पाश्चात आगंतुक बौद्ध भिक्षुओं द्वारा सूत-पाठ किया गया एवं पानी के सही उपयोग का संदेश दिया गया है! इसके आवाह्न में ट्रस्ट चेयरमैन द्वारा पुनः शराबबंदी को लेकर जनमानस को संबोधित करते हुए वितरण-कार्यशाला को आगे बढ़ाया गया जिसमें दलित समुदाय के अलग-अलग शराब-मुक्त टोलों को 3 चापाकल, 100 घरों को थैले भर राशन-सामग्री एवं उपस्थित 300 बच्चों बीच कापियां व बिस्किट वितरित की गई है!इस जनमानस की मुहिम में उपस्थित ट्रस्ट की टीम संदीप कुमार, पवन कुमार,विनय कुमार, उमेश सिह,महेंद्र सिह व राणा कुमार की भागीदारी सरहनीय रही है।

जेटी न्यूज़

Related Articles

Back to top button