मतदान का समय नजदीक आने से प्रत्याशियों ने सारी ताकत झोंकी।

 

जेटी न्यूज

बेगूसराय::-

दरभंगा शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव मात्र तीन दिन रह गया है और यहाँ के प्रत्याशियों ने अपनी सारी ताकत मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में झोंक दी है। ऐसी कोई जगह नहीं है जहाँ प्रत्याशियों के समर्थक नहीं मिले। इनके साथ ही प्रत्याशी बूथ प्रबंधन में भी लग गए हैं। खासकर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी रामनंदन सिंह अपने समर्थकों के साथ जोरदार ढंग से संपर्क अभियान चला रहे हैं। समर्थक बूथ स्तर पर घर-घर जाकर मतदाताओं से मिलकर प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की गुहार लगा रहे हैं। चूँकि चुनाव क्षेत्र बहुत बड़ा है इसलिए प्रत्याशियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है। मतदान का समय नजदीक आने के साथ ही प्रत्याशियों द्वारा वोट प्राप्त करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। कहा जाता है कि कुछ प्रत्याशी के समर्थक मतदाताओं को लोभ- लाभ भी देने की बात कर रहे हैं। विधान परिषद चुनाव आम मतदाताओं का चुनाव नहीं है बल्कि खास मतदाता वोट करते हैं। यह मतदाता सुपर बुद्धिजीवी होते हैं और वे गुण दोष के आधार पर ही मतदान करते हैं। ऐसी स्थिति में प्रत्याशी के चेहरे और उनके जमीनी मुद्दे मतदान का एक पैमाना बन सकते हैं। प्रत्याशी रामनंदन सिंह भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई के पूर्व साइंटिस्ट रह चुके हैं और वर्तमान में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। श्री सिंह में शिक्षा स्वास्थ्य एवं ग्रामीण उद्योग के बाबत सोंच तथा दृष्टि भी है इसलिए उनके मुद्दे लोगों को पसंद आ रहे हैं। श्री सिंह के प्रति समर्थन बढ़ रहा है। खासकर युवा वर्ग का व्यापक समर्थन मिलने का उन्हें भरोसा बढ़ गया है।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button