जिला में कोरोना संक्रमण से हालात नाजुक और अधिकारियों का फोन बंद

बेतिया/पश्चिम चम्पारण:- स्थानीय जिले के युवा राजद जिलाध्यक्ष मुकेश यादव ने आज दूसरे दिन भी हॉस्पिटल का निरीक्षण जारी रहा इसी क्रम लौरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए सरकार और उसकी लचर व्यवश्था एव अधिकारियों पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा की नेता प्रतिपक्ष आदरणीय तेजस्वी यादव जी द्वारा बीते दिन सर्वदलीय बैठक में 30 सुझाव दिए गए परंतु उससे 1 पर भी अमल नहीं किया सरकार उसी का परिणाम आज लौरिया विधानसभा के जनता भुगत रहा पूरे विधानसभा क्षेत्र में कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोई वयवस्था नहीं है स्वास्थय व्यवश्था लचर हो गया हो लोग अस्पतालो मे ऑक्सीजन और बेड की कमी से मारे जा रहे और स्थानीय विधायक और सांसद जी लापता हैं लौरिया- योगापट्टी हॉस्पिटल में कोई ICU या AISULATION का वयवस्था नहीं है और सरकार गहरी नींद मे सो रही है साथ ही साथ उन्होंने लौरिया अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी पर जमकर आरोप लगाया उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में प्रभारी जी पिछले 15 दिनों से नदारद है और नर्स प्राइवेट डॉक्टरों द्वारा अस्पताल के मरीजों के जान से खिलवाड़ कर रहे अधिकारी किसी भी पदाधिकारी का फोन चालू नहीं हैं कोरोना मरीज़ प्रतिदिन मिल रहें हैं परंतु खराब सिस्टम के कारण तुरंत बेतिया जी एम सी एच मरीजों को रेफर किया जा रहा है वहा का स्थिति तो किसी से छुपा नहीं है। जिलाध्यक्ष ने DM सहाब से माँग किए कि ज़िले के सभी विधानसभा अंतर्गत कोरोना संक्रमण को देखते हुए ICU और आईसोलेसन का व्यवस्था करे और अपने स्तर से जांच कर लापरवाही कर रहे अधिकारियों को तुरंत हटाने का कार्य करे।

  आगे उन्होंने कहा कि इतना असहाय, असमर्थ कभी अनुभव नहीं किया। एक इंसान होने के नाते चाहकर भी गुहार लगा रहे, मदद माँग रहे, तड़प रहे सभी ज़रूरतमंदो की मदद नहीं कर पा रहा हूँ फिर भी कोशिश जारी है और आदरणीय तेजस्वी जी के नेतृत्व में युवा राजद पूरे राज्य में जनता के सेवा में लगे हैं साथ ही साथ कोरोना और अन्य मरीजों से बात कर कोरोना से बचने और हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिए वही साथ में प्रखंड अध्यक्ष मुलायम यादव जिला प्रवक्ता प्रिंस मिश्रा जी, सूबा यादव, रितेश कुमार, शिवपूजन पासवान सुमन, धनेश कुमार उपस्थित रहे।।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button