ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र सड़क पर उतरकर,करेंगे प्रदर्शन। रमेश शंकर झा/राकेश कुमार यादव की रिपोर्ट, बेगूसराय बिहार।
रमेश शंकर झा/राकेश कुमार यादव की रिपोर्ट,
बेगूसराय बिहार।
बेगूसराय/बछवाड़ा:- जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम रक्षा दल के सदस्य ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र बिहार के बैनर तले डीआईजी कार्यालय के समक्ष जेल भरो अभियान एवं विधानसभा घेराव की तैयारी में हैं। ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र बिहार के बछवाड़ा प्रखंड इकाई मिडिया प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि बिहार के तमाम थाने में विगत वर्षों से थानाध्यक्ष के निर्देशानुसार संध्या प्रहरी, रात्रि प्रहरी, पर्व त्योहारों, किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने में मदद ली जाती है। इन कार्यों के दौरान दैनिक एवं साप्ताहिक उपस्थिति भी दर्ज की जाती है। कुछ थानों में कमान के जरिये भी ग्राम रक्षा दल की ड्यूटी ली जाती है। विधि व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करते हुए ग्राम रक्षा दल के कुछ जवान बछवाड़ा के ललन पासवान, मुसरीघरारी के रंजन कुमार यादव, पश्चिम चंपारण के विंदा सिंह पटेल, खगड़िया के नीतीश कुमार यादव शहीद भी हो चुके हैं। वहीँ पुलिस का सहयोग करते हुए कई सदस्य घायल भी हो चुके हैं लेकिन उन्हें अब तक किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं मिल सका है। उन्होंने आगे बताया कि हमारी मुख्य मांगें हैं कि ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को मानदेय दिया जाए एवं स्थायीकरण किया जाए, उनका जीवन सुरक्षा बीमा करवाया जाए, ग्रामीण पुलिस या अन्य कर्मचारी की नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाए, अन्य राज्यों की तरह सुविधा प्रदान की जाए। इन्हीं मांगों को लेकर सम्पूर्ण बिहार के ग्राम रक्षा दल के सदस्य ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र बिहार के बैनर तले आगामी 8 जून को पुरे बिहार में डीआईजी एवं आयुक्त मुंगेर के समक्ष प्रमंडल स्तरीय जेल भरो आन्दोलन, 15 जून को प्रांतीय सम्मेलन, आगामी 22 जून को पटना के गर्दनीबाग़ में धरना प्रदर्शन एवं 27 जून को विधानसभा का घेराव करेंगे। उन्होंने बताया कि अपनी मांगों को लेकर उपरोक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बछवाड़ा प्रखंड के सभी ग्राम रक्षा दल सदस्य एकजुट हो चुके हैं और अन्य थानाक्षेत्र के ग्राम रक्षा दलों से भी उपरोक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संपर्क किया जा रहा है।