ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मानक तक ले जाऊंगा-कुलपति प्रोफ़ेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मानक तक ले जाऊंगा-कुलपति प्रोफ़ेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह


जे टी न्यूज़
दरभंगा : आज ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह को भारत सरकार द्वारा अखिल भारतीय विश्वविद्यालय परिषद दिल्ली के परिषद सदस्य के रूप में मनोनयन एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सभी अंगी भूत महाविद्यालय के सभी विषयों में अतिथि शिक्षकों का सफल पूर्वक नियुक्ति करने के लिए जनता दल यूनाइटेड, छात्र जनता दल यू ,युवा जनता दल यू, जनता दल यू शिक्षा प्रकोष्ठ एवं दरभंगा जिला के बुद्धिजीवियों द्वारा कुलपति कक्ष में शानदार पाग, चादर माला एवं पुष्पगुच्छ के द्वारा सम्मानित एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर मुस्ताक अहमद एवं वित्तीय परामर्श उपस्थित थे।

माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह अपने स्वागत और सम्मान से अभिभूत होकर कहा आजादी का अमृत महोत्सव एवं विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती के अवसर पर भारत सरकार द्वारा जो सम्मान मिला है, मैं गौरवान्वित हूं और ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मानक तक ले जाने का प्रयास करूंगा। यह सम्मान पदाधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों के सहयोग से मिला है। कुलसचिव डॉक्टर मुस्ताक अहमद ने कुलपति के किए गए कार्यों के विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कुलपति सुरेंद्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में ही यह सब संभव हो रहा है।

 


बिहार प्रदेश जनता दल यू शिक्षा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कुलपति के कार्यों को युगो युगो तक याद किया जाएगा। उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को बुद्धिजीवियों, छात्र-छात्राओं में हर्ष का माहौल है।

 


युवा जनता दल यू नेता शंकर कुमार सिंह, फूल बाबू यादव छात्र जदयू जिलाध्यक्ष, छात्र उपाध्यक्ष विकास यादव ने संयुक्त रूप से कहा प्रशासनिक सफलता, शैक्षणिक गुणवत्ता, एवं सत्र के नियमितीकरण ,अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति से विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह के विकास का परचम पूरे राज्य में सबसे आगे हैं। इस अवसर पर रवि नंदन कुमार, आदित्य कुमार ,अनुज कुमार, निखिल कुमार, बिट्टू पासवान प्रकाश कुमार ,गुलशन कुमार ,ध्रुव कुमार, सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं एवं बुद्धिजीवी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button