अगलगी में बर्तन, कपड़ा, जेवर, फर्नीचर तथा अनाज सहित लाखों की संपत्ति जलकर खाक

अगलगी में बर्तन, कपड़ा, जेवर, फर्नीचर तथा अनाज सहित लाखों की संपत्ति जलकर खाक
जेटी न्यूज

डी एन कुशवाहा

रामगढ़वा पूर्वी चंपारण – पलनवा थाना क्षेत्र के गांव में शनिवार की मध्य रात्रि जय राम साह के घर में अचानक लगी आग में जेवर, बर्तन, कपड़ा, फर्नीचर तथा अनाज सहित लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। समाचार प्रेषण तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका। इस बाबत अग्नि पीड़ित परिवार के मुखिया जय राम साह का कहना है कि किसी साजिश के तहत मेरे घर में किसी शरारती तत्व के द्वारा आग लगा दी गई है।

जिसके कारण घर सहित घर में रखा गया सभी समान जल का खाक हो गया। उक्त घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को कुछ आर्थिक सहायता प्रदान की। लेकिन समाचार प्रेषण तक कोई भी सरकारी सहायता परिवार को नहीं मिला था। वही स्थानीय मुखिया पति बृज किशोर यादव व सरपंच पति बाबू नंदन सिंह तथा भावी मुखिया प्रत्याशी मन्नू गिरी ने पीड़ित परिवार को बहुत जल्द सरकारी सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया।

 

Related Articles

Back to top button