नीरज काव्य शिखर सम्मान-2020 से सम्मानित होगी भागलपुर की चर्चित कवयित्री राधा शैलेन्द्र

 


जेटी टाइम्स
*भागलपुर* : विश्व हिंदी रचनाकार मंच द्वारा संचालित *महाकवि गोपाल दास नीरज की स्मृति में आयोजित होनेवाले नीरज स्मृति उत्तराखंड काव्य महोत्सव* में भागलपुर की कवयित्री राधा शैलेन्द्र का चयन शीर्ष सम्मान *नीरज काव्य शिखर सम्मान 2020* के लिए किया गया है। ये सम्मान राधा शैलेन्द्र को नैनीताल में दिया जायेगा।

गौरतलब हो कि भागलपुर की इस बहुचर्चित कवयित्री इससे पहले भी कई सम्मान से सम्मानित हो चुकी हैं। उनकी किताब *भीड़ के चेहरे* न सिर्फ राष्ट्रपति पुस्तकालय में रखी जा चुकी है,बल्कि उन्हें इसके लिए “शताब्दी सम्मान,डॉक्टर अम्बेडकर अवार्ड,वीरांगना सावित्री बाई फुले फेलोशिप अवार्ड,सुमन चतुर्वेदी राष्ट्रीय सम्मान,श्रेस्ठ साहित्य सम्मान,अंगभूषण सम्मान,कवयित्री श्री सम्मान,महादेवी वर्मा राष्ट्रीय शिखर साहित्य सम्मान,साहित्य भारती सम्मान,अमृता प्रीतम कवयित्री सम्मान,भगवान बुद्ध नेशनल अवार्ड आदि बहुत से सम्मान मिल चुके है। हाल ही में उन्हें भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी नेशनल एक्ससीलेंस अवार्ड,स्टार मिलेनियम अवार्ड,बैतूल में भी सम्मानित किया जा चुका है।

सोमवार को एक भेंटवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि समाज मे घटने वाली हर घटना उनके मन मस्तिष्क को झकझोड़ देती है।उनकी लेखनी का विषय हमेशा से संवेदनात्मक रहा है। उनकी कविताओं में भावात्मक पहलू ज्यादा रहती है।स्वभाव से अत्यंत भावुक राधा शैलेन्द्र ने आगे भी अपनी लेखनी के जरिये अपने योगदान को बनाये रखने की बात की है।

कुछ दिन पहले मानवधिकार टुडे ने उन्हें साहित्यिक कोरोना योद्धा सम्मान प्रदान किया है।ये सम्मान भी उन्हें इस विकट परिस्थितियों में अपनी लेखनी द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रदान किया गया। नीरज काव्य शिखर सम्मान-2020 में सम्मानित होने हेतू चयन के लिए भागलपुर की चर्चित कवयित्री राधा शैलेन्द्र को अंगिका हिंदी के लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ. अमरेंद्र, वरिष्ठ कथाकार शिव कुमार शिव, कथाकार रंजन, बाबा दिनेश तपन, कथा लेखिका डॉ आभा पूर्वे, डॉ. विद्या रानी, डॉ. गायत्री देवी,डाॅ.मीरा झा, गीतकार राजकुमार, चंद्रप्रकाश जगप्रिय, सुधीर कुमार सिंह प्रोग्रामर, अनिरुद्ध प्रसाद विमल, त्रिलोकीनाथ दिवाकर, सुजाता कुमारी, माधवी चौधरी, रेणु ठाकुर आदि ने अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी ।

Related Articles

Back to top button