पीएम मोदी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा देश के 46 जिलाधिकारी से रूबरू

रामाधार सहनी 

बेगूसराय : देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के 46 जिला पदाधिकारियों से बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने 9 राज्यों के 46 जिलाधिकारी को कोविड 19 से निपटने के लिए सुझाव दिये व उनके अनुभव को सुना । पीएम ने जिन जिलाधिकारियों से बात की उसमें बेगूसराय के डीएम भी शामिल थे ।बेगूसराय जिलाधिकारी अरविंद वर्मा को पीएम मोदी ने दिये कई निर्देश : डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण प्रबंधन के संबंध में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस बैठक में उन्होंने ससमय ट्रैकिंग, सघन टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट पर बल देने के साथ-साथ आमजनों को कोविड अप्रोप्रिएट बिहेवियर के प्रति जागरूक करनें एवं उन्हें कोरोना के संबंध में सही तथा पूरी जानकारी साझा करनें का निर्देश दिया।माननीय प्रधानमंत्री ने दूसरे वेव के दौरान संक्रमण के मामले में कमी आने के बावजूद सतर्क रहने का निर्देश दिया तथा कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में ग्रामीण तथा दुर्गम क्षेत्रों पर अधिक ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है ताकि इन इलाकों में संक्रमण का प्रसार न हो पाए। उन्होंने कोविड टीकाकरण को कोरोना संक्रमण से लड़ाई का सशक्त माध्यम बताते हुए निर्धारित आयु वर्ग को टीका लगवाने हेतु प्रेरित करने का सुझाव देने के साथ ही वर्तमान परिस्थितियों में भी हर नागरिक की ईज ऑफ लिविंग का ध्यान रखनें का निर्देश दिया।

टीके की सप्लाई को बहुत बड़े स्तर पर बढ़ाने की जरूरत पीएम मोदी ने कहा कि देश में जितने जिलें उतनी चुनौतियां हैं। जिलाधिकारियों से बात करतें हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा आप अपनें जिलें की चुनौतियों को अच्छे से समझते हैं। इसलिए जब आपका जिला जीतता है, तो देश जीतता है। आपका जिला कोरोना को हराता है, तो देश कोरोना को हराता है। पीएम ने कहा, ‘इस वायरस के खिलाफ हमारे हथियार क्या हैं? हमारे हथियार हैं- लोकल कन्टेनमेंट जोन, एग्रेसिव टेस्टिंग और लोगों तक सही एवं पूरी जानकारी देना।उन्होंने आगे कहा, ‘हॉस्पिटल में कितने बेड उपलब्ध हैं, कहां उपलब्ध हैं? ये जानकारी आसानी से उपलब्ध होने पर लोगों की सहूलियत बढ़ जाती है। उन्होंने कालाबाजारियों पर लगाम लगानें की बात कही, कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई हो। आगे उन्होंने कहा कोरोना की इस दूसरी वेव में अभी ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में हमें बहुत ध्यान देना होगा। इसमें फील्ड में बिताया आपका अनुभव और आपकी कुशलता बहुत काम आने वाली है। हमें गांव-गांव में जागरूता भी बढ़ानी और उन्हें बेहतर इलाज की सुविधाओं से भी जोड़ना है।

पीएम केयर्स के माध्यम से देश के हर जिलें के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट्स लगाने पर तेजी से काम किया जा रहा है। कई अस्पतालों में ये प्लांट काम करना शुरु भी कर चुके हैं। जिन जिलों को ये प्लांट आवंटित होने वालें हैं, वहां जरूरी तैयारी पहले से पूरी हों, ताकि ये प्लांट जल्द लग सकें। टीकाकरण कोविड से लड़ाई का एक सशक्त माध्यम है, इसलिए इससे जुड़े हर वर्ग को मिलकर दूर करना है। कोरोना के टीके की सप्लाई को बहुत बड़े स्तर पर बढ़ाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button