एसएसबी जवानों ने 3432 बोतल देसी विदेशी शराब को किया जप्त

एसएसबी जवानों ने 3432 बोतल देसी विदेशी शराब को किया जप्त

जे टी न्यूज़, पिपरौन:

एसएसबी 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल बाह्य सीमा चौकी पिपरौन के जिम्मेवारी के इलाके में सशस्त्र सीमा बल के जवानों को एक कामयाबी मिली है।

दैनिक नाका ड्यूटी के दौरान मुख्य आरक्षी कुलदीप राज की अगुवाई में नाका पार्टी के द्वारा की गयी कार्यवाही में भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 284/14 से 500 मी० भारतीय क्षेत्र की तरफ लायी जा रही देशी शराब (नेपाली)300 एम एल – 3057 बोतल , MC Dowells whisky 375 एम एल-12 बोतल,को जब्त किया गया है। जब्त किए गयी नेपाली शराब की बोतलों को अग्रिम कार्यवाही हेतु हरलाखी थाने को सुपुर्द करने की प्रक्रिया जारी है । भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार के अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा

मृत्युंजय श्रीवास्तव द्वितीय कमान अधिकारी, कार्यवाहक कमडेंट 48वीं वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है

और अवैध गतिविधियों को रोका जा रहा है और भारत-नेपाल सीमा पर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के द्वारा सतर्कता बढ़ा दी गई है ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्णरूप से प्रतिबंधित लगाया जा सके।

Related Articles

Back to top button